मुजफ्फरपुर प्रशांत झा गोली कांड – उद्भेदन वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित Muzaffarpur Police honored by Reliance Group

pmbnewsweb
2 Min Read

मुजफ्फरपुर में निजी मोबाइल कंपनी के मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ​पर गोलीबारी के दौरान सदर थाना के नंदपुरी​ इलाके​ में ​कार चालक प्रशांत कुमार झा को गोली​ लगने के घटना​ में एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में डीआईयू की टीम और सदर पुलिस ने सफल उद्भेदन ​कर घटना में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार ​करते हुए गांजा और हथियार बरामद किया था. ​पुलिस टीम द्वारा बेहतरीन कार्य ​करते हुए घटना का खुलासा किया गया था. ​घटना रिलायंस ​ऐसे समूह के कार्यालय के कर्मी से जुड़ा था लिहाजा इस मामले में रिलायंस कम्पनी ​में अधिकारी के पद पर कार्यरत नीलमणि ​जो बिहार के रिटायर डीजीपी​ रहे हुए है उन्हों ने मुजफ्फरपुर आई जी कार्यालय में पहुँच उद्भेदन टीम में शामिल ​पुलिस अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित ​पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.

 
इस मौके पर आई पंकज सिन्हा, जिला के पुलिस कप्तान एसएसपी जयंत कांत, इंस्पेक्टर सदर SHO सतेंद्र मिश्रा, डीआईयू के इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. सभी को प्रशस्ति पत्र ​भेंट कर पूर्व डीजीपी आईपीएस नीलमणि ने सम्मानित किया
​​

क्या था मामला जिसमे पुलिस टीम हुई सम्मानित 
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड मामले में जिला डीआईयू को मिली थी सफलता  …
कुछ दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी की घटना के बाद एक तरफ जहाँ घायल का इलाज निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ एसएसपी जयंत कांत के द्वारा ये तफ्तीश किया जा रहा था कि घटना क्यों और कैसे हुई  .. एसएसपी के लिए आरोपियों का शिनाख्त कर गिरफ़्तारी एक चुनौती थी  .. घटना के कुछ मिनटों के बाद ही एसएसपी को अपने सूत्रों से ये जानकारी मिल गयी थी की बिल क्लियर करने को ले कर हाल में दो बार मैनेजर से विवाद हुआ था  … एसएसपी को मिली ये जानकारी बड़ी लीड तब साबित हुई जब जिला डीआईयू की टीम तमाम तरह से तफ्तीश करने के बाद आरोपी तक पहुँच गयी  … पुलिस के द्वारा गिरफ्त में आए लोगों द्वारा अपराध और नशे के कारोबार में संलिप्तता सामने आयी थी  ..
Share This Article