जापानी इंसेफेलाइटिस से एक बच्चे ने तोड़ा डीएम – मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच अस्पताल के PICU वार्ड में भर्ती एक बच्चे की जापानी इंसेफेलाइटिस से हुई मौत …. बच्चा बीमारी से ग्रसित था जिस वजह से परिजनों ने कराया था SKMCH में भर्ती …. चंपारण का 11 वर्ष के बच्चे की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने जेई JE के टीकाकरण में तेजी लाए जाने के निर्देश और इस बाबत सभी पीएचसी को भी किया गया है अलर्ट ….
SKMCH में जूनियर डॉक्टर का प्रदर्शन –
मुज़फ़्फ़रपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों का MBBS पहले वर्ष छात्रा छात्र ने प्रदर्शन करते हुए जमकर की नारेबाजी … बताया गया है कि सभी रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन किए जा रही है …. SKMCH के इमरजेंसी गेट पर किया है प्रदर्शन इस दौरान कई घंटे चिकित्सा सेवा भी रहा आंशिक रूप से प्रभावित ..
मुजफ्फरपुर जिला में वायरल फीवर के चपेट में बच्चे –
मुजफ्फरपुर जिले में वायरल फीवर के मामले में कमी के बाद ब्रोंकाइटिस का आंकड़ा हुआ 111 … बीते दिनों इस वायरल फीवर के बाद से अब जिला के KDKM और SKMCH और सभी PHC और सदर अस्पताल में हाई न्यूमोनिया का मामला 111 हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा मामले KDKM का बताया गया है …. सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया बढ़े बीमारी के आंकड़ों को लेकर निर्देशित किया गया है और प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर कराया जा रहा है पीड़ित बच्चों का इलाज …..
बुजुर्ग ने तोड़ा दम –
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र में अहले सुबह आई तेज आंधी तूफान और बारिश से छत की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग हुआ गंभीर रूप से घायल …. इलाज के लिए सदर अस्पताल में किया गया भर्ती …. इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम …. परिजन का गंभीर आरोप …. इलाज के लिए अस्पताल में मांगे गए रुपए … सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने कहा शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई … मृतक 70 वर्षीय रामेश्वर सिंह बताए जा रहे हैं ….
नगर निगम हड़ताल जनता बेहाल –
मुजफ्फरपुर नगर निगम कर्मियों का बीते 5 दिनों से जारी हड़ताल से शहर हुआ बदहाल …. पूरे शहर में लगातार लग रहा कूड़ों का अंबार …. निगम प्रशासन के फूले हाथ … निगम प्रशासन ने कहा की जल्द ही ठीक करा लिया जायेगा और इसके लिए हम लोग लगातार ही कॉन्ट्रैक्ट पर कूड़ा को उठवा रहे हैं … वही इसको लेकर लोगों में नाराजगी कई मुहल्ले में लगा कूड़े का अंबार …
इस हड़ताल से अलग नगर निगम के वार्ड 20 में अलग ही दृश्य लगातार आज तीसरे दिन देखने को मिला … वार्ड 20 अंतर्गत चैंबर गली योगेंद्र मुखर्जी रोड प्रो टी एन चौधरी मार्ग गोपाल जी लेन बिनराजका गली सभी जगह झाड़ू लगा के कूड़ा उठाव किया गया साथ ही ट्रांसफार्मर प्वाइंट पर से कूड़ा उठाव किया गया दो टिपर कार्य पूर्ण हुआ स्वच्छ भारत की मिसाल कायम कर रहा वार्ड 20 आज भी इस कार्य में नगर निगम वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल के नेतृत्व में मोहन महतो/कैश आलम/गुडु /मोनू/डब्बू/पवन रजक/राजा/गोविंदा/खेशारी/अविनाश/गोनौर राम इत्यादि लोगों के द्वारे सफाई की गयी ….
अष्टधातु की मूर्ति चोरी –
मुज़फ़्फ़रपुर में ढाई सौ साल से अधिक की पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई … जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक मुल्य की आंकी जा रही है …. राधा-कृष्ण के मूर्ति है … घटना मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर खुर्द की बताई गई है …. मूर्ति करीब 10 किलो का बताया गया है और इसको लेकर पुलिस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ में कार्रवाई में जुटी हुई है ….
महिला की हत्या –
मुज़फ़्फ़रपुर जिले में गला दबाकर के एक महिला की हुई हत्या का मामला आया सामने पति पर लगाया आरोप बता दें कि एक नहर किनारे झाड़ियों में मिला महिला का शव घर से फरार हुआ आरोपित …. मुसहरी थाना क्षेत्र के नरौली गांव का है सनसनीखेज मामला … पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृत महिला की पहचान 39 वर्ष की बिंदु देवी के रूप में हुई है ….