मुजफ्फरपुर पुलिस ने छुपा लिया अपना गम – अपहृत को सकुशल बरामद कर परिजनों को दिया ख़ुशी

pmbnewsweb
2 Min Read
बाल बाल बची मुजफ्फरपुर पुलिस की एक टीम  … डीआईयू की टीम के सदस्यों के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे   …दुर्घटना ऐसा कि गाड़ी का चक्का निकल कर फेंका गया, गाड़ी का सेफ्टी बैलून बैग बाहर निकला     …. इस दुर्घटना में कई पुलिस अफसर और कर्मी आंशिक रूप से चोटिल हुए   … “कहते हैं भला करो भला होगा”  …. पुलिस टीम एक माँ की ममता, एक पिता के कलेजे के टुकड़े को मौत के मुंह से निकाल कर ले कर आ रही थी    … इस भलाई का ही नतीजा रहा की एक भी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुए   …
पुलिस पर अक्सर आरोप लगते रहते हैं पुलिस कुछ नहीं करती लेकिन जब पुलिस जान पर खेल किसी घटना का खुलासा करती है तो न कोई नेता न कोई संगठन आगे आ कर उस कार्य के लिए उन्हें सम्मानित करता है   …
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत बड़े उत्साह के साथ फिरौती के लिए अपहरण मामले में खुलासा किए  … बच्चे की सकुशल बरामदगी ने न सिर्फ उस बच्चे के परिवार के लिए ख़ुशी  लाया जिला पुलिस के लिए भी उत्साह का माहौल रहा  … इस उत्साह में पुलिस ने अपना गम छुपा लिया   … एसएसपी जयंत कांत ने उस दुर्घटना की जानकारी नहीं दिया  … एसएसपी ने अपने विभाग के गम को उजागर न कर अपहृत के बरामदगी के उत्साह को बरक़रार रखे   ..
Share This Article