मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया शिवहर सीतामढ़ी में छापेमारी – संगठित लूटेरा गिरोह के 10 अपराधकर्मी गिरफ्तार

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर में एनएच इलाके लूट के घटना को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का खुलासा एसएसपी ने किया  … एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर लूट के घटना पर लगाम लगाने के लिए पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया  … टीम में अभिषेक आनंद डीएसपी के साथ मोतीपुर और कांटी थाना के पुलिसकर्मी, चौकीदार नवल कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल किया गया
डीएसपी के नेतृत्व में मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के पास एक मार्सल गाड़ी पर सवार 6 अपराधकर्मियों को अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया  … गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में कई लूट कांड का हुआ खुलासा   … गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर कांटी थाना क्षेत्र के अन्य दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया  … एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन अपराधकर्मियों के द्वारा मोतीपुर थाना एवं कांटी थाना क्षेत्र में लूटपाट के कई घटनाओं को अंजाम दिया गया  …. इसके लिए विशेष टीम द्वारा लूटपाट किये समान को सीतामढ़ी एवं शिवहर जिला में बिक्री किया गया सामान को बरामद किया गया   …  सीतामढ़ी एवं शिवहर में बरामदगी के साथ दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तारी अपराधकर्मी अजय कुमार पिता गणेश राम साकिन कपरपुरा थाना कांटी   … मो0 अजाद पिता मो0 अनवर साकिन कपरपुरा थाना कांटी    … मो० इरसाद उर्फ छोटू पिता मो0 नसीर साकिन मिरजापुर थाना कांटी  …  मो0 सकीम पिता मो0 शरीफ, साकिन कपरपुरा थाना कांटी   …. मनोज कुमार पिता रामबाबू साह, साकिन काली मंदिर, छपरा थाना कांटी   … रौशन कुमार पिता विनोद साह, साकिन छपरा, वार्ड नम्बर-02. थाना कांटी  …. वहीं मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र का रंजीत कुमार पिता संजय चौधरी, साकिन आश्रमघाट बाँधरोड, आखाडाघाट को गिरफ्तार किया गया  … इसके साथ सीतामढ़ी का राहुल कुमार पिता प्रमोद साह, साकिन शिवनगर, थाना- रूनीसैदपुर  ….संजय साह पिता पिता रामबाबू साह, साकिन रुनीसैदपुर थाना-रुनीसदपुर और पंकज कपरी पिता रामदेव कपरी, साकिन शिवनगर, थाना-सनीसैदपुर, थाना- रूनीसंदपुर को गिरफ्तार किया गया   … एसएसपी जयंत कांत ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से और उनके निशानदेही पर एक पिस्टल, चार देशी कट्टा, दस जिन्दा गोली, के साथ लूटा गया एक मार्सल गाड़ी, एसियन पेंट लगभग 4.800 लीटर, दाल 85 बोरा, धारा तेल 35 कार्टन, चावल 600 बोरा, के साथ पिकअप और बड़ा ट्रक बरामद किया गया है
Share This Article