मुजफ्फरपुर पुलिस टीम पर हमला – पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त ‘तीन गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read

मुज़फ़्फ़रपुर के हथौड़ी थाना में SCST के कई मामलों के लंबित रहने और थानेदार के द्वारा कार्रवाई में शिथिलता के वजह से डीएसपी खुद दो थाना के साथ छापेमारी करने पहुंचे  … हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजीवर गाँव में डी एस पी पूर्वी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों के समर्थकों ने हमला कर दिया है   … हमले में पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है वहीँ  कुछ पुलिसकर्मी आंशिक चोटिल होने की सूचना है   …..


स्थानीय सूत्रों की मानें तो SC ST मामले में कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस टीम को देख आरोपियों द्वारा पुलिस के खिलाफ लोगों को उत्तेजित करते हुए हमला करवाया गया   ….. पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा ईट, पत्थर से हमला बोल दिया गया जिस हमले में पुलिस टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी   … हालांकि डीएसपी ने घटनास्थल पर पुलिस की सक्रियता दिखाते हुए हमलावरों को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी का से भयभीत करते हुए आरोपी SCST का अशनारायण सहनी को गिरफ्तार किया वहीँ हमला मामले में एक महिला सहित दो को हिरासत में ले लिया है  …. पुलिसकर्मी हमलावरों का पहचान कर लिया है जल्द ही हमलावरों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है   …

Share This Article