मुजफ्फरपुर के पारु थाना में प्रतिनियुक्त होम गार्ड जवान ब्रजकिशोर सिंह की सड़क दुर्घटना में उस वक़्त मौत हो गयी जब वह रात्रि गस्ती के दौरान चिरैया बाजार के पास गस्ती गाड़ी लगी थी और वह बाहर निकले थे …. इसी बीच देवरिया के तरफ से एक ट्रक आया और मैजिक गाड़ी में ट्रक ने मारा टक्कर …मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होते हुए ब्रजकिशोर सिंह को टक्कर मारते हुए एक काठ की गोमती से टकरा गया …. टक्कर इतना जबरदस्त था … टक्कर के बाद होमगार्ड जवान ऊपर कुछ दूर तक फेंका गए … घटना स्थल पर होमगार्ड जवान को कोई आउटर इंजुरी नहीं दिखा …. नाक से ब्लड आ रहा था और सर में चोट लगी थी …. माना जा रहा है की होमगार्ड जवान का ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गयी ….
मृतक होमगार्ड जवान का पोस्टमार्टम की SKMCH में कराया जा रहा है .. पोस्टमार्टम के बाद होमगार्ड जिला कार्यालय में अंतिम विदाई दी जाएगी … मौत की घटना के बाद पारु थाना में मातम की स्थिति बनी हुई है … एसएसपी जंयत कांत ने बताया … घटना काफी दुःखद है .. मृतक के परिजनों के साथ पुलिस परिवार इस दुःख़ की घडी में है … जो भी सरकारी प्रावधान है उसके तहत मृतक के परिजनों सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाएगा ..