मुजफ्फरपुर पारू के तीन उपद्रवी गिरफ्तार “SDPO के नेतृत्व में कार्रवाई – दर्ज होगा गुंडा पंजी में नाम @ SSP

pmbnewsweb
1 Min Read
मुजफ्फरपुर पारु थाना क्षेत्र के मोहजम्मा पंचायत में आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचाने के लिए उपद्रवियों द्वारा अशोभनीय तरीके से विवादित कृत किए गए थे   … इस विवादित कृत का वीडियो सोशल साइट पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ   … वायरल वीडियो पर एसएसपी जयंत कांत ने स्वतः संज्ञान में लेते हुए एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बना कर उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया    … किसी समाज के भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया कार्य अपराध के श्रेणी में आता है लिहाजा एसएसपी ने  मामले में उचित धाराओं में कांड दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया   ..
एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में पारु थाना एसएचओ के द्वारा वायरल वीडियो की जांच की गयी  … जांच में वीडियो सही पाया गया  … इस मामले में वीडियो में दिख रहे दृश्य से चिन्हित कर तीन उपद्रवी युवको को गिरफ्तार किया गया  … गिरफ्तार उपद्रवियों ने अपने द्वारा किए गए अपराध को स्वीकार किया है   … इस मामले में आगे भी गिरफ़्तारी जारी रहेगी   … फिलहाल तीनो गिरफ्तार उपद्रवियों से पूछताछ किया जा रहा है इस उपद्रव में और कौन कौन शामिल थे   ..
Share This Article