मुजफ्फरपुर पारु थाना क्षेत्र के मोहजम्मा पंचायत में आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचाने के लिए उपद्रवियों द्वारा अशोभनीय तरीके से विवादित कृत किए गए थे … इस विवादित कृत का वीडियो सोशल साइट पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ … वायरल वीडियो पर एसएसपी जयंत कांत ने स्वतः संज्ञान में लेते हुए एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बना कर उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया … किसी समाज के भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया कार्य अपराध के श्रेणी में आता है लिहाजा एसएसपी ने मामले में उचित धाराओं में कांड दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया ..

एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में पारु थाना एसएचओ के द्वारा वायरल वीडियो की जांच की गयी … जांच में वीडियो सही पाया गया … इस मामले में वीडियो में दिख रहे दृश्य से चिन्हित कर तीन उपद्रवी युवको को गिरफ्तार किया गया … गिरफ्तार उपद्रवियों ने अपने द्वारा किए गए अपराध को स्वीकार किया है … इस मामले में आगे भी गिरफ़्तारी जारी रहेगी … फिलहाल तीनो गिरफ्तार उपद्रवियों से पूछताछ किया जा रहा है इस उपद्रव में और कौन कौन शामिल थे ..