मुजफ्फरपुर का पश्चिमी इलाका एक बार फिर हत्या ऐसे वारदात को ले कर चर्चा में है ….. देर रात बहदीनपुर निवासी युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी … मानवता का परिचय देते हुए मृतक शव पहुंचाने आये एक युवक को लोगों ने कर दी पीटकर हत्या …. जिस युवक की पीट पीटकर हत्या किया गया आक्रोशित परिजनों द्वारा … बड़ा सवाल ये है कि हत्या अगर युवक ने किया तो फिर हत्या कर खुद शव ले कर मृतक के घर पर क्यों जाएगा … मृतक विजय पटेल खुद शराब कारोबारी है और कंटेनर से तेल कटिंग गिरोह संचालित करता था … हाल के दिनों में दो युवक मिल कर एक छिनतई की घटना किए थे जिस मामले में स्थानीय सामाजिक लोगों ने पंचायत किया और फिर विजय के परिजन जेवर गिरवी रख लूट की राशि को वापस किया था …

पश्चिमी इलाके में एक जुमला चलता आ रहा था … यहाँ के बालू से बारूद की दुर्गन्ध आती है … आसमान बारूद से और पृथ्वी खून से लाल कर दिया जाता … पिछले कुछ वर्षो में नक्सल को बहुत हद तक ख़त्म किया गया तो अपराध पर भी काबू पाया गया … लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर इलाके में खूनी खेल चल रहा है … ऐसे में जरूरत है बड़ी कार्रवाई की जिससे आगे इस तरह के आपराधिक वारदात पर फिर से अंकुश लगाया जा सके … पीट पीटकर हत्या की घटना के बाद इलाके में भाड़ी तनाव की स्थिति को देखते हुए एसडीपीओ राजेश शर्मा कई थानों के पुलिस टीम और भाड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है … एसएसपी जयंत कांत ने सख्त लहजे में घटना के बारे में बताया … किसी को कानून हाथ में लेने का छूट नहीं है … जो भी इसमें दोषी हैं सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी … एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है ….