बिहार के एक – एक कर कई डीएसपी हो रहे हैं बेनकाब …. एक बार फिर एक साथ कई जगहों पर बिहार आर्थिक अपराध टीम के कार्रवाई में जो डीएसपी बेनकाब हुए उनका सम्पूर्ण खजाना कहाँ कहाँ हैं देखें आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों से प्राप्त जानकारियों में …. अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना की विशेष टीम द्वारा अवैध बालू उत्खनन की कार्यशैली, संदिग्धों, विचौलियों एवं राज्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका का सत्यापन एवं आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम में आरा सदर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रावत का इस गैर कानूनी धंधे में बिचौलियों से सांठ-गाँठ की बात प्रकाश आयी एवं उनके द्वारा आय से अधिक परिसम्पति अर्जित जाने के संबंध में सूचना भी प्राप्त हुई …..
सत्यापन के क्रम में पंकज कुमार रावत द्वारा आय के ज्ञात / वैध स्रोत से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध अप्रत्य आनुपातिक धनार्जन अर्जित करने संबंधी आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-15 / 2021 दिनांक 03.09.2021 धारा 13(2) सह-पठित धारा 13(1)(बी) भ्र०नि०अधि0 – 1988 यथा संशोधित 2018) दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया है ….. रावत द्वारा मुजफ्फरपुर मोतिहारी, वैशाली, भभुआ खगड़िया आदि जिलों में पदस्थापन के दौरान स्वयं / अपनी पत्नी एवं परिजनों के नाम पर काफी परिसम्पति अर्जित करने के साक्ष्य पाये गये ….. उनके द्वारा पटना दीघा बगीचा में आवासीय भूखण्ड, श्री कृष्णापुरी में एक आवासीय फ्लैट, दानापुर सगुना मोड़ के शताब्दी मॉल में दो दुकान एवं फरीदाबाद, हरियाणा में फ्लैट खरीदे जाने के साक्ष्य जाये गये है …..
माननीय निगरानी न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई की तीन विशेष टीमों का गठन किया गया ….उक्त टीम के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 04.09.2021 को पंकज रावत के श्रीकृष्णापुरी अवस्थित फ्लैट, दानापुर नासरीगंज अवस्थित मकान एवं नालंदा जिला के हिलसा स्थित पैतृक मकान की तलाशी ली गयी …. तलाशी में बैंक में निवेश, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं बजाज एलियांज कंपनी में निवेश तथा सम्पति क्रय से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुये है, जिसके संबंध में आगे विश्लेषण करते हुए अन्वेषण किया जायेगा अग्रतर अनुसंधान में श्री रावत के द्वारा अर्जित अन्य परिसम्पतियों की भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है ….
बालू माफिया से सांठगांठ के मामले में निलंबित हुए आरा के डीएसपी पंकज कुमार रावत के घर हिलसा में आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने दो मकानों पर छापेमारी की जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया …. दरअसल पंकज कुमार रावत हिलसा के रहने वाले हैं और इनकी आरा में पोस्टिंग थी …. आर्थिक अपराध इकाई की टीम शनिवार को हिलसा पहुंची जहां उनके पैतृक गृह मियां विगहा पहुंची जहां परिवार वालों से पूछताछ के बाद उनके सौतेले भाई अवधेश रावत को लेकर हिलसा के दारोगाकुआं स्थित मकान पहुंची …. इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा मकान में रहने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ की और तलाशी ली … हम आपको बता दें इनके पिता राजेंद्र रावत रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर है