मुजफ्फरपुर पत्रकार प्रमोद लूट कांड का खुलासा – गुलगुलिया गिरोह के 8 लुटेरे गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद से लूट पाट अपराधियों ने किया था    … इस घटना के बाद एसएसपी जयंत कांत को मानवीय सूत्रों से जानकारी मिली थी की छपरा और यूपी के साथ उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले के अपराधी मोबाइल छिनतई, लूट और अन्य आपराधिक वारदात में शामिल के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है   … गिरोह को चिन्हित करने के लिए नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया   …
नगर डीएसपी के नेतृत्व में टीम कार्य करते हुए इस गिरोह के बारे में सूचना संग्रह कर एक – एक कर 8 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार   … गिरफ्तार अपराधकर्मी ने दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद से लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता बताया साथ ही मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में दर्जनों लूट कांड किए जाने की बात बताया है   … गिरोह के सदस्यों के पास से भड़ी संख्या में लूटा गया मोबाइल फोन सेट के साथ कई आपत्तिजनक सामान के साथ आर्म्स बरामद हुआ है   … नगर डीएसपी ने बताया कि अभी पूछ ताछ जारी है  … गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने कई खुलासा किया है आगे छापेमारी जारी है   … एसएसपी जयंत कांत ने बताया की इस गिरोह के निशाने पर होली के मौके पर दूसरे शहर से मुजफ्फरपुर आने वाले यात्री थे   … इस गिरोह की गिरफ़्तारी से न सिर्फ कई लूटकांड का खुलासा हुआ और भी घटना कारित होने से पूर्व इस गिरोह की गिरफ़्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है   …
Share This Article