मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के पंडे गाँव में बच्चों के विवाद मामले में पंचायत चल रहा था … ये पंचायत पूर्व में भी हुआ था लेकिन बगैर कोई निर्णायक फैसला का पंचायत अपूर्ण रहा था …. एक बार फिर पंचायत बुलाई गई … पंचायत शुरू हुआ इस बीच बात …. विवाद तक पहुंचा और फिर गर्म वार्तालाप शुरू हुआ ….. बताया जाता है कि गर्म वार्तालाप के दौरान पंचायत के एक पार्टी मनोज पांडेय के कान में आ कर उनकी पत्नी ने कुछ गोपनीय बात बताया …….. इसके बाद मनोज पांडेय काफी उग्र होते हुए आक्रोश में आ गए …

बताया जा रहा है पत्नी के बात सुन मनोज पांडेय कहीं गए और फिर हथियार ले आए …. और फायरिंग किया … फायरिंग जिसको टारगेट कर किया उसे गोली नहीं लगी …. फायरिंग के दौरान क्रॉस फायरिंग में मनोज पांडेय के भतीजा आदित्य को गोली लग गयी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया …… बच्चों के विवाद में दो पंचायत हुई लेकिन निर्णय की जगह एक बच्चा को लगी गोली … पारु थाना एसएचओ पुरे मामले पर तफ्तीश कर रहें हैं …. जिस आर्म्स से गोली चली है उसकी बरामदगी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है … घायल बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है …