मुजफ्फरपुर में नशे के कारोबार में शराब के तर्ज पर अब अपराधी का प्रवेश हो गया है, जिला में एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर नशे के कारोबार के खिलाफ थाना के साथ डीआईयू की टीम लगातार सूचना संग्रह में जुटी हुई है, इसी बीच पुलिस टीम को सूचना आयी सदर थाना क्षेत्र में कुछ ड्रग्स के कारोबारी बड़ी डिलेवरी के लिए निकल रहे हैं …

कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे हिमांशु
पुलिस के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले ड्रग्स के कुछ कारोबारी एक स्थान पर किसी अपराध के लिए खड़े हैं .. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे डीआईयू के इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन, तकनीकी शाखा के दरोगा मधुसूदन, सदर थाना के जेएसआई मणिभूषण के साथ देवब्रत एवं अन्य मधुबनी फोरलेन स्थल के पावर ग्रिड के समीप इलाके की घेराबंदी किया गया … इस बीच दो संदिग्ध युवक को पुलिस टीम को दिखा … दोनों युवक पुलिस टीम को देख दोनों भागने लगे … घेराबंदी स्थल से पीछा कर एक युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिए .. इसी बीच सदर थाना के एसएचओ सतेंद्र कुमार मिश्रा दलबल के साथ पहुंच गए .. पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछ ताछ के बाद युवक की पहचान कुख्यात हिमांशु के रूप में हुई, जो बाइक चोरी से ले कर बैंक डकैती ऐसे घटना में शामिल रहा है … वहीं गिरफ्तार अपराधकर्मी से जब इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन और सदर एसएचओ सतेंद्र कुमार मिश्रा ने पूछ ताछ किया तो जानकारी सामने आयी की भागने वाला युवक की अपराधी ही है जो सीतामढ़ी जिले के रिगा थाना क्षेत्र का रहने वाला विवेक कुमार है … गिरफ्तार कुख्यात हिमांशु के पास से एक पीले रंग का झोला बरामद किया गया … झोले की तलाशी लेने पर एक किलो चरस बरामद किया गया .. जिसका डिलेवरी किसी को देने की बात सामने आयी है … हिमांशु के पास से लोडेड एक देसी तमंचा बरामद किया गया

डॉन बनने की चाहत थी हिमांशु की
मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पटनी गांव का रहने वाला कुख्यात हिमांशु शेखर उर्फ आयुष्मान मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में किराया का आवास ले कर रहता आ रहा था … पुलिस के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो हिमांशु शेखर को डॉन बनने की चाहत है, डॉन बनने के लिए घर में चोरी, बाइक छिनतई, बैंक डकैती की घटना के साथ ड्रग्स सप्लायर तक बन गया .. घटना के बाद अपने लुक यानी चेहरा बदलने में माहिर है हिमांशु … कभी अपनी दाढ़ी बढ़ा लेता है तो कभी दाढ़ी बढ़ी और मूँछ नहीं ऐसे कई तिकड़म के साथ दिल्ली और जयपुर इलाके में जा कर फैक्ट्री में मजदूरी करने लगता है … पुलिस की गतिविधि कम होने के बाद फिर दिल्ली और जयपुर इलाके से वापस आ कर अपराध की घटना को अंजाम देने में जुट जाता है … लुक बदलना नहीं काम आया मुजफ्फरपुर पुलिस के सामने और चढ़ गया पुलिस के हत्थे

बैंक लूट के साथ चरस तस्करी
सदर थाना क्षेत्र में हाल में हुए आईसीआईसीआई बैंक से 14.16 लाख लूट कांड मामले में जल्द सदर थाना पुलिस रिमांड करेगी … फिलहाल चरस तस्कर अपराधी हिमांशु के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है तस्करी और आर्म्स बरामदगी मामले में, पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है .. अपराधी से तस्कर और फिर डॉन बनने की चाहत रखने वाले कुख्यात हिमांशु का एक खुशहाल परिवार है .. तीन वर्ष पूर्व एक बच्ची भी हुई है फिर भी अपराध और तस्करी से डॉन बनने की चाहत ने खुद को पेशेवर अपराधी बना डाला