मुजफ्फरपुर में हुए नवल सिंह हत्या कांड गैंगवार का ही हिस्सा था . … श्री नारायण सिंह मुखिया के हत्या के बाद नवल सिंह पर विरोधी गुट लगातार नजर बनाए हुए थे ….. 6 माह पूर्व भी एक अपराधकर्मी द्वारा हत्या की पूरी प्लानिंग कर ली गई थी … पुलिस सूत्र की माने तो रेकी भी कर लिया गया था …. लेकिन शूटर को ये जानकारी मिली की उसके रेकी की खबर लीक हो गयी जिस वजह से शूटर ने घटना को अंजाम नहीं दिया और हो गया फरार …
देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें जो पुलिस को हाथ लगी है … इस तस्वीर को बगैर तकनीकी आवरण के अभी दिखाया नहीं जा सकता वजह ये है पुलिस अनुसंधान प्रभावित हो सकता है
मुजफ्फरपुर पुलिस के वरीय स्तर पर गिरोह का कई तस्वीर मिला जिस तस्वीर ने पुलिस के अनुसंधान में दिशा दिया ….. तकनीकी और अन्य स्रोतों से पुलिस ने शूटर का पहचान कर लिया है .. जानकारी ये भी सामने आ रही है कुछ लोग बिहार छोड़ नेपाल में भूमिगत हो गए हैं … नेपाल और दो राज्य में पुलिस टीम नजर बनाए हुए है वहीँ सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में विशेष रूप से उन संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस नजर रखे हुए है … मौके वारदात पर हत्या का स्पॉट करने वाले दोनों की पहचान के साथ मुख्य सूत्रधार की पहचान कर ली गयी है …. पुलिस अभी कोई भी नाम का खुलासा करने से परहेज कर रही है