मुजफ्फरपुर नगर निगम वार्ड 20 में हो गया खेला – क्षेत्र के दौड़ा में दिखा अलग रूप

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव में एक अलग दृश्य लगातार नजर आ रहा है वार्ड 20 में, ये ऐसा वार्ड है, जहाँ जनता ही उम्मीदवार को बोल रही है आप की जीत पक्की है. आखिर ऐसा क्या किया है संजय केजरीवाल ने अपने पुराने कार्यकाल में ? जिससे जनता के बीच एक अलग उत्साह दिख रहा है.
वार्ड बीस में विकास के लिए सरकारी फंड से जो कार्य हुआ इसके अतिरिक्त निजी कोष से जो कार्य संजय केजरीवाल ने कर दिया अपने पुराने कार्यकाल में वह नगर निगम के क्षेत्र में शायद ही कहीं नजर आएगा. संजय केजरीवाल ने खुद को एक सेवक के रूप में अपने वार्ड में स्थापित कर दिया है, ऐसे में सेवक को मजदूरी देने के वक़्त जनता भी उत्साह में हैं. जनता को पांच वर्ष के बाद मौका मिला है तो अपना मत दे कर संजय केजरीवाल ऐसे सेवक को फिर से वार्ड में सेवक के रूप में लेने को तैयार
मुजफ्फरपुर नगर निगम के अन्य वार्ड में जहाँ प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने दमखम के साथ अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है वहीं वार्ड 20 में अलग दृश्य सामने दिख रहा है. चुनाव का वक़्त है तो लाजमी है प्रत्यशी के रूप में जनता के बीच भ्रमण कर उनका समर्थन आशीर्वाद ले रहे हैं संजय. प्रत्याशी संजय केजरीवाल के इस दौड़ा के दौरान उनके समर्थक साथ है, वहीं दूसरी तस्वीर गरीब से ले कर धनवान तपके के लोग अलग अलग संजय केजरीवाल के समर्थन के लिए दौड़ा कर रहे हैं. अंदरखाने गरीबों के बीच जो संजय केजरीवाल ने हर तरह से कार्य किया है उनका भावुकतापूर्ण समर्थन गुप्त दिख रहा है,
वार्ड 20 एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ एक से एक बड़े कारोबारी रहते हैं तो दूसरी तरफ समाज में निचले स्तर के लोगों का भी काफी संख्या है ऐसे में न सिर्फ निचले तपके के लोग संजय ने  साथ दिया है, बड़े कारोबारियों के सुरक्षा के लिए भी कई पहल किया है पूर्व में, इलाके के व्यवसायी मंडी में CCTV अपने सहयोगियों के साथ मिल कर जो लगवाया उससे कई घटना में पुलिस को CCTV के माध्यम से सुराग मिला,
अपराधियों के बीच एक भय बना और कई तरह के मामले में CCTV ने सुरक्षा प्रदान किया, मोतीझील के एक कारोबारी पर गोली चल रही थी और जान पर खेल घटना स्थल पर पहुँच कारोबारी के साथ चल रहे एक शख्स की मदद करना और फिर घायल कारोबारी को खुद उठा कर पुलिस की गाड़ी में रखना ऐसे कई कार्य सामने आते रहे हैं संजय केजरीवाल के, कोरोना काल में लोगों की मदद करना हो या फिर शादी, श्राद्ध के साथ वार्ड के किसी मजबूर के मदद के लिए आगे रहने वाले संजय केजरीवाल को एक बार अपने वार्ड 20 में लोग सेवक के रूप में देखना चाह रहे हैं
Share This Article