मुजफ्फरपुर नगर निगम में प्रथम नगर पालिका के सभापति स्वर्गीय डॉक्टर मगफुर अहमद एजाजी और अध्यक्ष स्वर्गीय श्यामनंदन सहाय की तस्वीरे लगी थी … लेकिन वह तस्वीर अब नजर नहीं आती … ऐसे में अब फिर एक बार तस्वीर लगाने की पहल शुरू किया गया …. मुजफ्फरपुर नगर निगम के नगर आयुक्त से एक प्रतिनिधि मंडल युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब के नेतृत्व में मिला ….. साथ में प्रदेश महासचिव संजय केजरीवाल वार्ड 20 के पार्षद और जिला अध्यक्ष नितेश यादव शामिल थे ….. मुलाकात का मुख्य मुद्दा जो काफी पहले से लगी हुई थी तस्वीरें जो किसी कारण से हट गई थी उन दोनों महापुरुषों की तस्वीरे पुनः फ्रेमिंग करवा के स्थापित करने की मांग की गयी ….
नगर आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए त्वरित सक्षम पदाधिकारी को निर्देश दिया की जल्द से जल्द इन महापुरुषों की तस्वीर लगाई जाए इन दोनो महापुरुषों का मुजफ्फरपुर के समग्र विकास में अहम योगदान रहा है …. नगर निगम के पार्षद संजय केजरीवाल ने कहा कि शहर वासी इनके सदैव ऋणी है … और रहेंगे इन जैसे महापुरुषों को अपने दिलो में बसा कर रखना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी