मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार के द्वारा कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ की गयी बैठक … राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के निर्देशानुसार नगर निगम आम निर्वाचन 2022 तैयारी में जुटा जिला प्रशासन …. चुनाव से संबंधित कई कोषांगों का गठन किया गया …. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अपने कार्यालय में कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की … सभी कोषांगों के द्वारा की जाने वाली तैयारी की समीक्षा किया गया … कार्मिक कोषांग द्वारा 10 हजार कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। कुल 485 मतदान केन्द्र दोनों चरणों में बनाया जा रहा है ….. नगर निगम मुजफ्फरपुर में भी 311 मतदान केन्द्र है … कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए केएमपी थाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर को चिन्हित किया गया … केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर में दो चरणों में 15 से 21 तथा 24 से 30 सितंबर में प्रशिक्षण दिया जायेगा

ईवीएम के एफएलसी (फस्र्ट लेवल चेकिंग) का कार्य हो चुका जिला में … माॅक पोल की प्रक्रिया में है …. वज्र कोषांग के पदाधिकारी को कार्यपालक अभियंता भवन के साथ वज्र गृह केंद्र का भौतिक निरीक्षण करने को कहा गया है डीएम के द्वारा .. बीबी कॉलेजिएट और महिला शिल्प कला में वज्र गृह बनाया जा रहा है … सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग , मतपत्र कोषांग आदर्श आचार संहिता कोषांग आदि का भी समीक्षा किया गया … डीएम प्रणव कुमार ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को सक्रिय होकर ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया … बैठक में अपर समाहर्ता सहित अन्य नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे