मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में तीन जगहों पर पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई में पांच अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी हुई गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देशी कट्टा गोली लूट का सामान और चरस की बरामदगी की गयी …
सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में गोपीनाथपुर दोकड़ा में छापेमारी के दौरान चोरी का पिकअप और कृषि यन्त्र बरामद किया गया छापेमारी के दौरान दो अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहे … करजा थाना क्षेत्र का रहने वाला रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया इसके पास से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया .. साथ ही एक मोबाइल एक पिकअप वैन, कृषि यंत्र और दो बाइक जब्त किया गया …. .
चरस के बिक्री के लिए संदिग्ध स्थिति में जुटे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया … साहेबगंज थाना एसएचओ सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में घेराबंदी कर तीन युवको को गिरफ्तार किया .. तलाशी के दौरान आधा किलो चरस,एक देशी कट्टा और तीन गोली बरामद किया गया … गिरफ्तार नीलेश कुमार पर देवरिया थाना में एक और केसरिया थाना में दो कांड दर्ज है … वहीं जीलदार राय के खिलाफ साहेबगंज थाना में चार मामले पूर्व से दर्ज है … तीसरा अपराधी ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ तीन मामले साहेबगंज थाना में और एक चकिया में कांड दर्ज है …. गिरफ्तार तीनो अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास पुराना है ….
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नन्दबिहार कॉलोनी में रहने वाला आशुतोष कुमार उर्फ़ प्रिंस अपने दो साथियों के साथ सरैया थाना क्षेत्र के सहदानी कोल्ड स्टोरेज के पास एक बाइक का लूट कर रहे थे इसी दौरान पुलिस के आने से दो अपराधकर्मी भाग गए .. वारदात वाले स्थल से आशुतोष उर्फ़ प्रिंस गिरफ्तार किया गया .. आशुतोष के पास से एक देशी कट्टा और गोली बरामद किया गया .. आशुतोष पिता नागेंद्र प्रसाद सिंह … ने पूछताछ में खुलासा किया कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नन्दबिहार कॉलोनी में रहता है और सिलौत के रघुनाथपुर में पैतृक आवास है …