मुजफ्फरपुर दो दशक से अपराधियों का अड्डा पोखरिया पीर – 16 तख्ती में से एक मानचित्र का अवलोकन नहीं किया SHO ने 

pmbnewsweb
3 Min Read

मुजफ्फरपुर में ढाई घंटे तक बना रहा रणक्षेत्र  … स्थानीय KMP थाना की कमजोड़ी का फायदा उठाते अपराधी तत्व  .. दो थाना के कई इलाकों से जोड़ती सड़क है अपराधियों के लिए सुरक्षित क्षेत्र   … शराब बंदी के बाद इस इलाके के छोटे काठ के दुकान और झोपड़ीनुमा घरों में शराब की होती बिक्री  … हद तो ये है इस इलाके के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के इस क्षेत्र के पुलिस मानचित्र को भी अवलोकन कोतवाल किए होते तो इस क्षेत्र के संगठित अपराधी जो शराब से जुड़ गए उनके खिलाफ हुई जांच से  वैसी महिला जो शराब का कारोबार करती है उसे चिन्हित किया  जा सकता था    …

 

 

हद है पुलिस पर हमला को कोतवाल ही करते रहे इनकार – लापरवाह कोतवाल की सुने

https://youtu.be/Z4AFEk8_lvc

काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने पोखरिया पीर में शराब व ताड़ी के अड्डे पर रेड ​कर एक युवक को हिरासत में लिया​   …  चर्चा है कि वह ​युवक खुद भी ​नशे में था​  …. पकड़कर पुलिस जीप में बैठाया गया​  …  तभी सैंकड़ो की संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर सामने से आ गए​   … पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे​   …  भीड़ देखते ही पकड़ा गया युवक पुलिस जीप से कूदकर फरार​ ​​होने में कामयाब हो गे   …  पुलिस ने जब लोगों को ​पीछे  हटने को कहा तो रोड़ेबाजी कर दी​  गयी  …     देखकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा​   … वही थानेदार इस मामले को दबाने का नाकामयाब प्रयास करने में जुटे  …

 

 


​घटना की सूचना वरीय अधिकारी तक पहुंची तो ​काफी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने भीड़ को खदेड़ने के साथ सभी संदिग्ध घरों में घुसकर तलाशी ​लिया   … यह देख कोई ​शराब झोला में ले कर या कार्टन के साथ ​पीछे के रास्ते से तो कोई छत से कूदकर ​भागते नजर आया   … हद तो तब हो गयी जब कोतवाल के सामने से  एक बाइक पर चार-चार लोग सवार होकर ​भागते नजर आए   … पुलिस कार्रवाई से अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया​  …  करीब ढाई घंटे तक पूरा इलाके रणक्षेत्र बना रहा​   …  सड़कों पर सिर्फ ईंट और पत्थर बिछे हुए दिख रहे थे​  …. 

Share This Article