मुजफ्फरपुर में एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक दरोगा जी रुपया लेते दिख रहे हैं … दरोगा जी जिला में अक्सर विवाद में रहे लेकिन हर बार थानेदार और डीएसपी स्तर के अफसरों के द्वारा दिए नसीहत के बाद भी बाज नहीं आते … चौक चौराहों पर चेकिंग के दौरान मिठनपुरा थाना के ये दो दरोगा जी चर्चित रहे हैं … दोनों दरोगा जी का हाल ये है इनके साथ सैफ की डियूटी लगती है तो वह भी परेशान रहते हैं अपने दरोगा जी से ..
https://youtu.be/Na9I-Hy8Vbc
मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक चौराहे पर चेकिंग लगी थी … इसी बीच दो नवयुवक उधर से गुजरे … दोनों बगैर हेलमेट के थे लिहाजा पुलिस रोकी और वे नहीं रुके जबरन रोका गया और फिर पुलिसिया कार्रवाई जो होती है वह कर थाना लाया गया … थाना में एक एसआई ने पकड़े गए युवकों को जेल भेजने और पुलिस से बदसलूकी का आरोप के साथ गंभीर बरामदगी दिखाते हुए जेल भेजने का जबर्दत भय दिखाया …. परिजनों को भयभीत कर एक एसआई ने थाना में मौजूद दूसरे दरोगा शशिकांत को डीलिंग की जवाबदेही देकर निकल गए ….
शशिकांत तिवारी ने डीलिंग की ऊँची बोली लगाना शुरू किया … ये बोली शुरू हुआ 50 हजार से …. फिर मामला 30 हजार पर अटका …. डीलिंग की खबर जिला के वरीय अधिकारी तक पहुँच चुकी थी … इसी बीच फिर मामला 20 हजार पर फाइनल हुआ … 14 हजार 300 रुपया दिया गया …. लेकिन दरोगा जी मानने को तैयार नहीं थे .. दरोगा जी ने अपना मोबाइल नंबर परिजन को दिया …. फिर एक दूसरे के मोबाइल पर मिस कॉल दिया गया …. पुरे माजरा का वीडियो बनता रहा … थाना में दरोगा जी ने नम्रता दिखाया और घुस की रकम में 5 हजार 700 रुपया उधार खाता में डाल दिया .. फिर ये रकम कॉल कर दरोगा जी को लेना है …
मामले की जानकारी वरीय अधिकारी तक पहुंची तो दरोगा शशिकांत तिवारी थाना से गायब हो गए और देर शाम दोनों युवक को निजी मुचलके पर ये लिखवा कर छोड़ दिया गया की गाड़ी चेकिंग के दौरान थाना पर लाया गया था … कोई मारपीट नहीं हुई … नजराना के साथ 2000 हजार का सरकारी राशि का चालान कटा दरोगा जी का पॉकेट गर्म … कोतवाल का थाना से छुट्टी पर जाना दो दरोगा के लिए कमाई का जरिया बना …. हद तो ये है दरोगा जी का वीडियो ऑडियो सब कुछ है और खबर मामले में अलग तर्क दे बचने के लिए बता रहे हैं ये चालान का रुपया था ..