बिहार में जमीन विवाद में हत्या कि घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा …. जमीन के लिए अपने ही अपनों के हो जा रहे हैं खून के प्यासे और हत्या ऐसी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है … मुजफ्फरपुर के औराई थाना इलाके के रामपुर पंचायत के शंभुता गांव में ऐसा ही मामला सामने आया …. जब रात के अँधेरे में लोग सोने की तैयारी में जुटे थे इसी बीच अपने ने हीं अपनों पर हमला कर दिया ..
बताया जा रहा है … .. जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच देर रात जमकर चाकूबाजी हुई ….. ताबरतोड़ चाकूबाजी में एक पक्ष के संजीव कुमार, पिता विजय सहनी लहूलुहान हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई …. इस घटना में मृतक के पिता विजय सहनी और उसका भाई राजीव सहनी ताबड़तोड़ चाकू की वार से लहूलुहान हो गया है जिसे गंभीर स्थिति में अस्पताल भेजा गया … घायल दोनों स्थिति गंभीर बनी हुई है …..
एसएसपी जयंत कांत ने बताया घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव और जख्मी को कब्जे में लेकर औराई सीएचसी पहुंची ….. प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति को देख दोनों घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है .. एसएसपी ने बताया कि जो भी आरोपी हैं उनकी गिरफ़्तारी का आदेश थाना को दे दिया गया है … फिलहाल घटना के उपरांत दूसरे पक्ष के कारी सहनी एवं उसका परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया जिसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है …