मुजफ्फरपुर टाउन थाना में शिवहर डीएम पर पत्नी ने दर्ज कराया FIR – एक के बाद दूसरे बच्चे का जन्म और फिर ऐसा क्या हुआ रिश्तों में आई खटास 

pmbnewsweb
5 Min Read

शिवहर डीएम पर पत्नी ने लगा दिया गंभीर आरोप  … शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर की पत्नी में मुज़फ़्फ़रपुर नगर थाना में 16 जून को दिया था अपने पति के खिलाफ आवेदन  … नगर थाना पुलिस ने आवेदन का जांच करते हुए 18 जून को डीएम सज्जन राजशेखर की पत्नी जी. एस.एस सितारा के द्वारा दिए आवेदन पर FIR संख्या 450/21 दर्ज किया  …. डीएम पति के खिलाफ पत्नी सितारा ने जो आरोप आवेदन में लगाए उन घटनाक्रम के अनुसार U/S 498(A)/279/337/378 IPC के तहत दर्ज किया FIR   ….

आवेदन में डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है  … मुझे मेरे पति द्वारा अक्सर प्रताड़ित किया गया है  .. 1 मार्च 2021 को बुरी तरह मारपीट किया  .. जिस संदर्भ में मेरे माँ ने पुलिस में कंप्लेंट किया   … फिर मुझे सर्किट हाउस बुलाया गया और फिर मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रखवाया  गया   … मुझे बाध्य किया गया हम मुजफ्फरपुर में रहें   … इसके बाद हम ने एक मेंटेनेंस फाइल किया पति के खिलाफ   ..

पति ने दो वर्ष के बच्चे को ले गए जबरन और दबाव बनाया गया हम मेंटेनेंस शूट  वापस लें  …. मैं भयभीत हूँ  उनके पास जाने से   … पब्लिक में मेरे पति बहुत कोमल हैं पर अंदर के बहुत ही क्रूर हैं   … सिर्फ सबूतों को जुटाते हैं और सोशल साइट पर नजर होती है उनकी  … नाप तौल कर चलते है और धूर्त हैं   … हमेशा खुद को बचाने का प्रयास करते हैं   … हमेशा ऐसा कार्य कर रहे हैं जिससे सम्बन्ध खत्म किया जाए  … वह मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं  … चेन्नई में मुझे पागल बना कर मुझे बदनाम कर रहे हैं  …

अब मेरा पति चाहता है अपनी छवि को बचाना और उसी में लगा हुआ है   …    .. गंदे तरीके से मेरे साथ कार्य किया है   … पत्नी ने अपने आवेदन में लिखा है   … पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को माता से अलग नहीं किया जा सकता है  … जैसा लीगल पक्ष आया है   .. हीरा बेटी मुझे खोज रही होगी और मुझसे दूर में रहते हुए उसका मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है  … वह एक महिला पुलिसकर्मी के साथ आ कर बच्चे को जबरन ले गए   …
तीन महीने से मुझे और मेरे बच्चों को प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं    … मेरे बच्चे के जन्मदिन पर आया था घर में पर बेटी को मेरे पास नहीं रहने दिया   .. बच्ची को ले कर जाने लगा तो बच्ची काफी विलाप करने लगी   … बच्ची को लेने गयी  ..  एक पैर गाड़ी पर था और एक जमीन पर  … पति ने गाड़ी रोकने के जगह ड्राइवर को आदेश दिया आगे बढ़ा दिया  … जब शिवहर जाने से मना किया तो वह भाग गए   … मेरी बेटी मात्र 30 महीने की है उस बच्चे को वह नहीं समझ सकता  … वह मुझे दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर रहा है   … ऐसे कई गंभीर आरोप के साथ मुजफ्फरपुर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है  …

बिहार में एक और डीएम चर्चा में रहे हैं इससे पूर्व उनपर भी उनकी पत्नी ने हीं आरोप लगाया था और एक बार फिर शिवहर के डीएम पर आरोप के साथ FIR दर्ज हो गया है  … अब देखना दिलचस्प है कि पुलिस इस हाई प्रोफाइल दहेज़ उत्पीड़न मामले में क्या तफ्तीश करती है   … फिलहाल सज्जन शेखर डीएम शिवहर जिनकी छवि आम लोगों के बीच एक बेहतर अधिकारी कर रहा है उस पर सवाल उठने लगे हैं   … वहीँ डीएम की पत्नी अपने माँ का जिक्र बार बार कर रहीं हैं ऐसे में पुलिस माँ का बयान भी लेगी हीं  … आखिर पति पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ जो टकरार बढ़ गया    .. एक बच्चे का जन्म और दूसरे बच्चे का जन्म ये तो साबित करता है कि दो बच्चों के जन्म तक रिश्ते में खटास नहीं था  …. सवाल दहेज़ पर भी उठता है जिला में जो डीएम हो उनको ऐसे प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए दहेज़ के लिए मांग करना ये आरोप में कितना दम है हर बिंदु पर पुलिस को जांच करना होगा   …

Share This Article