मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना में बड़ी गिरफ़्तारी की खबर आ रही है …. गंभीर कांडो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा किया गया ….. गिरफ्तार आरोपी में कुछ ऐसे भी हैं जो नक्सल वारदात में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं लेकिन ये शातिर अपराधी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे …अपराध नियंत्रण में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस महत्वपूर्ण मान रही है
एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर मीनापुर थाना एसएचओ प्रभात रंजन सक्सेना विशेष तौर पर ऐसे फरार अपराधियों की कुंडली बना उनकी गिरफ्तारी के लिए जुटे हुए थे …. मीनापुर थाना कांड संख्या 373/20 का आरोपी जगदीश सहनी थाना मीनापुर ….. कांड संख्या 264/21 का अभियुक्त विक्रम साह, रूनीसैदपुर थाना सीतामढ़ी ….. कांड संख्या 34/20 का अभियुक्त दीपलाल सहनी थाना मीनापुर ….. कांड संख्या 215/21 का फरार मध् निषेध मामले में अभियुक्त मनोज सहनी थाना मीनापुर …. और कांड संख्या 268/21 का अभियुक्त मोहम्मद अंजार थाना मीनापुर को एसएचओ ने गिरफ्तार किया ….
एसएसपी के निर्देश पर गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में मीनापुर थाना से पुलिस सुरक्षा में जेल भेजा गया ….