मुजफ्फरपुर जातीय और ऊंच नीच का मिटा भेदभाव – और फिर हो गया वार्ड 20 स्वच्छ

pmbnewsweb
5 Min Read
जातीय-नस्लीय भेदभाव समाज के मन को झझकोर देता है  …. हम जानते है कि समाज को राजनीतिक आजादी तो मिल गयी पर जातिवाद की मानसिक गुलामी से आजादी पाने के लिये कौन सी क्रान्ति करनी पड़ेगी ? ये सवाल अभी भी सवाल बना हुआ था लेकिन आज जो मुजफ्फरपुर में हुआ उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं किया होगा   …. छुआछूत, अस्पृश्यता, छोटी जाति, बड़ी जाति ये सब अभिशाप तो इस समाज में अभी भी ज्यों के त्यों खडे है  …. वहीं इसी समाज में ऐसे भी लोग है जो छुआछूत, अस्पृश्यता, छोटी जाति, बड़ी जाति भूल कर उस मानसिकता से दूर एक नया करने में जुटे हैं  … इनके इस प्रयास से दो वक्त की रोटी के लिए छोटे कार्य करने वालों में एक नई ऊर्जा आ जाएगी जो अपने कार्य को छोड़ अभी हड़ताल पर हैं    …
समाज में अब भी जातिवाद जैसी मानसिक गुलामी के खड्डे में हैं लोग   ….. वहां आज मुजफ्फरपुर के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 में जो नजारा देखने को मिला उससे ये साफ़ है कि ऐसी मानसिकता एक – एक कर हर वार्ड और फिर जिला और देश में फैले तो बहुत हद तक हम छुआ छूत जातीय नस्लीय भेदभाव से दूर हो जाएंगे  … जरूरत है समाज में बैठे इस भेदभाव वाले ठेकेदारों के आँखों के पट्टी खोलने के लिए हर जगह एक संजय की जो आधुनिक भारत के आने वाले   दृश्य को दिखा सके   …

अक्सर आप वायरल वीडियो और तस्वीरों में देखें होंगे स्वच्छता के नाम पर छोटे से बड़े नेता हो या अधिकारी या फिर सरकारी कर्मी अपनी तस्वीर स्वच्छता के लिए खिंचवाते हैं   … इन तस्वीरों के अंदर की तंग हक़ीक़त कुछ और निकलती है   …. ये तस्वीरें सिर्फ और सिर्फ गोदी मीडिया में अक्सर सामने आती है   … लेकिन ऐसी ही तस्वीरें और देखने को मिलती है जो हक़ीक़त में स्वच्छता के लिए ही होती है  …. मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल ने  छुआछूत, अस्पृश्यता, छोटी जाति, बड़ी जाति के तमाम कुप्रथा को हटाते हुए जो कार्य किया है  इस कार्य में स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर स्वच्छता के लिए तमाम कुप्रथा को दरकिनार करते हुए स्वछता के लिए अपना योगदान दिया   …..  /////

मुजफ्फरपुर आज वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल के नेतृत्व में धर्मशाला चौक स्थित मां संतोषी मंदिर से इस्लामपुर रोड  .. नवयुवक समिति से सरैयागंज टावर चौक के साथ गोदाम गली सूतापट्टी इन सभी इलाकों में झाड़ू लगाकर कूड़ा कचरा उठाव किया गया   …. नगर निगम के आउट सोर्सिंग का वार्ड में टिपर आ गया था, नगर निगम कर्मी हड़ताल में थे वार्ड के व्यवसायिक इलाके में जबरदस्त गंदगी इलाके में रहने वाली जनता परेशान  … संजय केजरीवाल वार्ड पार्षद 20 ने सफाई कर्मी की जगह तमाम कुप्रथा को छोड़ उतर गए सफाई में   …. इस सफाई अभियान में वार्ड के ऊर्जावान संजय के साथी मोहन महतो, कैश आलम, पवन रजक, गुड्डू, डब्बू, अविनाश, मोनू राजा, गुल्लू, गोनौर राम, अमरनाथ रजक, वसीम अहमद सहित वार्ड के अन्य लोगो ने इस मुहिम में साथ दिया  ……  दो ट्रिप टिपर ने काम किया सभी लोगों ने स्वच्छता के कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया  …. देखते देखते वार्ड की सड़को से कूड़ा उठा ही सड़क को झाड़ू से साफ़ भी किया गया  ….
संजय केजरीवाल ने बताया   … स्वच्छता से तात्पर्य तकनीकी और मानव विकास घटकों के ऐसे संयोजन से है जो वार्ड  में एक स्वस्थ वातावरण बनाने और उचित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परिपाटियां विकसित करने या उनका समर्थन करने के लिए आवश्यक हैं  …. अकेला चला था कारवां बनता गया  … समाज के हर तबके के लोगों ने जो साथ दिया उनका आभारी हूँ   …. शुक्रवार को सूतापट्टी मुख्य मार्ग और बैंक रोड की सफाई करेंगे वार्ड के सम्मानित लोगों ने सम्मानित करने का काम किया है और आगे भी जारी रहेगा  …
Share This Article