एक बार फिर ले कर आए हैं सुपर एक्सक्लूसिव खबर … बड़ी खबर है मुजफ्फरपुर के लिए …. मुजफ्फरपुर में अपराधी बड़े अपराध के लिए एक गिरोह के पास पहुंचा ग्लोक पिस्टल … आप ये नाम सुन कर हैरान होंगे लेकिन हमारे Crime1 PMB टीम के पास जो जानकारी आ रही है यह वह पिस्टल है जो आम लोगों के बीच नहीं मिलता …

असलहों की बात की जाए तो राइफल, कार्बाइन, AK 47 / 56 के बाद छोटे हथियार में ग्लोक पिस्टल का नाम आता है … दुनिया में सबसे प्रसिद्ध पिस्टल में ग्लोक का नाम आता है … 1979 में 9MM वाली ग्लोक पिस्टल का निर्माण हुआ … जानकार बताते हैं ग्लोक पिस्टल कोई आम पिस्टल नहीं है. अब इसमें स्कोप, फ़्लैशलाइट जैसी कई चीजें लगाईं जा सकती है … इस ग्लोक पिस्टल में मैगजीन फंसने का डर नहीं होता .

मुजफ्फरपुर में इस पिस्टल से अपराध करने के उद्देश्य से गिरोह ने लिया है … इस ग्लोक पिस्टल के सप्लायर भी लोकल बताए जा रहे हैं … अब देखना दिलचस्प होगा इस गिरोह और सप्लायर पुलिस के राडार पर कब चढ़ते हैं …सूत्रों की माने तो इस इस गिरोह के तार कई राज्य में जुड़े हैं जहाँ अन्य अपराध की घटना को भी अंजाम दे चुके है … मुजफ्फरपुर पिस्टल होने की सूचना पर अब देखना दिलचस्प होगा पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है ..