मुजफ्फरपुर में छात्रों द्वारा गर्ल फ्रेंड के नाम पर छात्रों का किया जा रहा है शोषण … जिन छात्राओं के अभिभावक नहीं रखते नजर वैसी युवतियां न सिर्फ अपने अभिभावक के द्वारा बनाए गए सामाजिक मान सम्मान प्रतिष्ठा को धूमिल कर रही है खुद भी शारीरिक शोषण का शिकार हो रही है …. बिगड़ैल युवकों द्वारा अपनी हवस का शिकार बनाया जा रहा है युवतिओं को

मुजफ्फरपुर के होटल संचालक गेस्ट हॉउस और रेस्ट हॉउस के संचालक कम समय में एक दिन का कमरा का किराया वसूलने के लिए जान बुझ कर ऐसे जोड़ियों को रूम देते आ रहे हैं … भगवानपुर चौक क्षेत्र में एक होटल में सदर थाना एसएचओ महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी किया तो शर्मसार करने वाली तस्वीर दिखी … होटल के बेडरूम से दो छात्राओं के साथ दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया … अभिभावक के आँखों में धूल झोंक कर ये छात्राएं शिक्षा की जगह पहुँच गयी बेडरूम में … बताया जा रहा है की कॉलेज के लिए छात्राएं घर से निकली और अपने आशिक के साथ पहुँच गयी होटल में

पुलिस टीम ने होटल के विजिटर रजिस्टर को जब्त किया तो पुलिस टीम हैरान हो गई .. इन युगल जोड़ियों की इंट्री होटल के रजिस्टर में नहीं मिली …. सदर SHO इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पब्लिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी … सूचना के बाद रेस्ट हाउस में छापेमारी तलाशी ली गयी तो दो स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राएं और दो युवक को एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में पाया गया … जब रजिस्टर की जांच की गयी तो इन चारों का कोई साक्ष्य होटल में ठहरने के नहीं मिला .. दोनों छात्राएं नाबालिग बताई जा रही है प्रथम जांच में ऐसे में ब्रह्मपुरा इलाके की रहने वाली छात्राओं के परिजन को बुला कर उनके हवाले कर दिया गया पुलिस द्वारा
वहीं पकड़े गये आशिक मिजाज युवक में से एक ब्रह्मपुरा तो दूसरा कांटी थाना इलाके का चिन्हित हुआ है … छापेमारी के कार्रवाई के समय होटल के बाहर भीड़ लग गयी …. भीड़ में स्थानीय लोगों ने बताया युवकों के बारे में की ये अक्सर अलग अलग लड़कियों को ले कर इलाके के होटलों में ठहरते हैं दो चार घंटे के लिए