मुजफ्फरपुर के डीटीओ अब फंस चुके हैं … रुपया का वसूली गैंग के संरक्षण अब भाड़ी पर गया …. निगरानी के रडार पर रहते हुए भी कई मौकों पर डीटीओ अवैध रुपया कमाने से पीछे नहीं हटे … रजनीश लाल के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी स्थित सुमन अपार्टमेंट के फ्लैट और मुजफ्फरपुर आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी में निगरानी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है
निगरानी विभाग ने 48 लाख रुपए कैश सहित भाड़ी मात्रा में सोने-चांदी आभूषण और अन्य आइटम बरामद किया गया …. इसके साथ हीं डीटीओ के आवास से एक पिस्टल भी बरामद की सूचना है …. हालांकि इस मामले में जो जानकारी आ रही है वह लाइसेंसी है …… रजनीश लाल तब लाले लाल हो गए जब दो जिलों की कुर्सी उन्हें मिल गयी …. छपरा के साथ मुजफ्फरपुर के डीटीओ की भी जिम्मेदारी में अत्याधिक चाहत ने आज गुनहगार बना दिया अवैध सम्पत्ति में …
मुज़फ़्फ़रपुर के डीटीओ जिला में प्रभार लेने के साथ विवादों में रहे … डीटीओ के कार्यकाल में अक्सर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के दो गाड़ियां का मामला सामने आता रहा … बेतिया में पछले वर्ष एक थाना में एक नंबर के दो गाड़िया बरामद हुई लेकिन ऊँचे बोली पर वहां से माफिया छूट गए … बोली के पीछे एक बड़ा खेल हुआ था जैसा सूत्र बता रहे है … इस मामले के बाद मुज़फ़्फ़रपुर डीटीओ कार्यालय में भी एक नंबर की दो गाड़िया आयी लेकिन मामले को दबा दिया गया …
2020 कोरोना काल में इमली चट्टी इलाके में डीटीओ तक याराना रहने वाले ने बकायदे दूकान खोल रखा था … दुकान खुला था ऑनलाइन पास का … यहाँ ट्रक और अन्य गाड़ियों का पास मोटा रकम वसूल कर बनाया जा रहा था … इसमें भी डीटीओ सीधे संलिप्त हैं ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ था लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुआ ….. डीटीओ रजनीश लाल पूर्व से गाड़ी माफियाओं को संरक्षण देते आ रहे थे ऐसी खबरें आती रही है ….
कांटी थाना में 15 जनवरी 2021 को एक मामला दर्ज हुआ उस मामले में भी पुलिस तफ्तीश में ये साफ था कि बगैर अधिकारी के मिलीभगत से कुछ नहीं हो सकता फिर भी मामला सरकारी कर्मियों का था इस लिए पुलिस सिर्फ चार लोगों को जेल भेज कर शांत हो गयी ….