मुजफ्फरपुर के सरैया में सीरियल लूट ‘युवक को मारा गोली – बाइक लूट फरार हुए अपराधी

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराध का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है, सरैया था क्षेत्र में सीरियल लूट के घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों ने एक युवक को मार दिया गोली, घायल युवक के पैर में लगी है गोली जिसे शहर के अस्पताल में रेफर किया गया.
सरैया थाना क्षेत्र मंगलवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक वीडियो ग्राफर से पिस्टल के बल पर बाइक लुट लिया. लूट के घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार नहीं हुए उसी घटनास्थल पहुंचे दूसरे बाइक सवार की बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर बाइक सवार के पैर में गोली मार दिया, गोली जांघ में लगी और बाइक सवार जख्मी हो गया.गोली की आवाज पर स्थानीय लोगों को आते देख तीनों अपराधी दूसरे बाइक सवार की बाइक छोड़कर फरार हो गए. दोनों घटना के छितरी जातकौली पथ में घोघराहा मन के समीप की है
अपराधियों के गोली से घायल जख्मी की पहचान वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी बिंदेश्वर राम के पुत्र रमण कुमार के रूप में हुई. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि सीमावर्ती जिला वैशाली के साइन गांव निवासी तथा वीडियोग्राफर मोनू कुमार मंगलवार की देर शाम पड़ोसी गांव घोघराहा  से अपनी बाइक से कैमरा आदि लेकर घर जा रहा था.तभी घोघराहा मन के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन पिस्टल धारी अपराधियों ने हथियार के बल पर मोनू कुमार का बाइक तथा कैमरा आदि लूट लिया.फिलहाल पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियों की गोली से जख्मी युवक को SKMCH भेज दिया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत में हैं ग्रामीण
Share This Article