मुजफ्फरपुर कुख्यात नक्सली टुनटुन राम उर्फ़ गौतम जी गिरफ्तार – बिहार एसटीएफ की कार्रवाई

pmbnewsweb
2 Min Read

बिहार एसटीएफ ने एक ऐसे अपराधी को किया गिरफ्तार जिसपर नक्सल एक्ट का गंभीर धारा में मामला दर्ज है … न सिर्फ मुजफ्फरपुर मोतिहारी जिला में भी उसके खिलाफ आपराधिक इतिहास बड़ा है …… बिहार STF द्वारा वांछित अभियुक्त टुनटुन राम उर्फ गौतम जी, पे०-बिरजू राम सा०-चौरिया, थाना-मेहसी, जिला-मोतिहारी को गुप्त सूचना पर नाटकीय अंदाज में उस वक़त गिरफ्तार किया गया जब वह पुलिस से बेखबर बाजार में घूम रहा था ….. मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार के पास से बार एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार …..

वांछित अभियुक्त टुनटुन राम उर्फ गौतम जी के खिलाफ कई मामले दर्ज है पूर्व से ….. मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के जैतपुर ओ०पी० कांड सं०-297/13 दिनांक 24/10/13 में धारा-341/435/34भा०द०वि०तथा17-सी०एल०ए० एक्ट के तहत दर्ज है …. साहेबगंज थाना कांड सं०-175/14 दि०-16/06/14 धारा-147/148/149/341/307/302/427/120(बी०)भा०द०वि० ,3(1)(x)एस०सी०/एस०टी० एक्ट,17-सी०एल०ए०एक्ट ….. वहीँ मुजफ्फरपुर में हीं कुढ़नी थाना कांड सं०-86/13,दि०-17/04/13 धारा-147/148/149/379/427/342/भा०द०वि० ,3/4 बिस्फोटक अधिनियम तथा17-सी०एल०ए०एक्ट दर्ज है ….

मुजफ्फरपुर के साथ मोतिहारी जिला में भी अभियुक्त टुनटुन राम उर्फ़ गौतम जी के खिलाफ मेहसी थाना कांड सं०-218/12दि०-01/09/12धारा-17-सी०एल०ए०एक्ट दर्ज है और चकिया थाना कांड सं०-151/14 …. इसके अतिरिक्त और मामले में अब तफ्तीश जारी है … बिहार एसटीएफ ने अभियुक्त टुनटुन राम उर्फ़ गौतम जी गिरफ्तार कर सही-सलामत हालत में अग्रिम कार्रवाई के लिए मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के जैतपुर ओ०पी० प्रभारी को सुपुर्द कर दिया ….

Share This Article