BREAKING NEWS
मुजफ्फरपुर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में हुए नवनीत हत्याकांड में ऐसे अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है जो आर्म्स तस्करी के मामले में चर्चित रहा है … आर्म तस्कर हेमंत की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस को बड़ी राहत मिली है … हेमंत की गिरफ़्तारी की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है वहीं हमारे विशस्त सूत्र की माने तो हेमंत की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस टीम अलग अलग पूछ ताछ कर रही है …पुलिस को आशंका था कि एमएलसी चुनाव और बोचहां विधानसभा चुनाव में इसकी गतिविधि होने वाली थी … इससे पूर्व पुलिस ने नाटकीय अंदाज में कर लिया गिरफ्तार

जिला के पुलिस कप्तान एसएसपी जयंत कांत खुद भी हेमंत से पूछ ताछ किए है जिसके बाद कई तरह का आपराधिक वारदात का खुलासा हुआ है साथ ही आर्म्स की तस्करी का बड़े नेटवर्क की जानकारी पुलिस को मिली है … इस नेटवर्क के सदस्यों की गिरफ़्तारी भी जल्द होने की सम्भावना बनती नजर आ रही है …. हेमंत ने नवनीत हत्या कांड को क्यों अंजाम दिया और क्या अदावत था ऐसे कई खुलासा हो चुका है लेकिन अभी पुलिस को कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से कर रहे हैं परहेज