पुलिस मुठभेड़ …….
अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें साहेबगंज थाना अध्यक्ष अनूप कुमार बाल-बाल बच गए …. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी गोली से घायल हो गया …. लेकिन वह भागने में कामयाब रहा …. घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर पट्टी मंदिर के पास ढोढी चौक की है
इंजीनियर ने किया आत्महत्या ……
मुजफ्फरपुर में इंजीनियर ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मृतक शशांक शेखर (22) बंगलुरू स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर था … इंजिनियर की मां महाश्वेता घोष मुशहरी में कृषि विभाग में ग्रेजुएट इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत हैं पिता प्रदीप घोष प्रोफेसर थे जिनकी मृत्यु सात वर्ष पूर्व ब्रेन ट्यूमर से हो गयी थी …. शशांक के मौत की वजह उसकी मां और बहन स्नेहा डिप्रेशन बता रही हैं …
जलजमाव से परेशान का प्रदर्शन ……
शहर के मुख्य बाजार मोतीझील में जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन … निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी … बीते कई दिनों से जलजमाव से परेशान लोगों का फूटा आक्रोश … नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील और कल्याणी मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम
वायरल फीवर मामले में आई कमी ….
मुजफ्फरपुर SKMCH अस्पताल में वायरल फीवर मामले में आई कमी, बीते 24 घंटे में महज 12 केस हुए हैं भर्ती, वही पर 37 बच्चो को किया गया है डिस्चार्ज , इस बात की जानकारी SKMCH के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने दी है, PICU वार्ड में करीब 50 बच्चे इलाज के लिए भर्ती हुए सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है … …
पुलिस सुरक्षा को अपराधी ने दिखाया ठेंगा …..
मुजफ्फरपुर के पियर थाना पुलिस अभिरक्षा से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया एक शातिर हुआ फरार … बताया गया है कि थानेदार ने चौकीदार के हाथ से भेजा गया था बंदी और मौके का फायदा उठाकर हुआ फरार …. घटना से जिला पुलिस में मची हड़कंप … गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी … भागा हुआ अभियुक्त गायघाट थाना क्षेत्र के कमर्थु का रूपेश कुमार बताया गया है ….
ट्रेन में चोरी करने वाला गिरफ्तार …
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 के पश्चिमी अंतिम छोर पर दो व्यक्ति ट्रेन में चोरी करने की योजना बनाने तथा पुलिस को देखकर भागने के आरोप में रेल पुलिस ने छापेमारी कर एक शख्स को किया गिरफ्तार …. आरोपी रोहित कुमार जुरन छपरा ब्रह्मपुरा का बताया गया है
सड़क दुर्घटना में घायल ….
मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में एक शख्स हुआ घायल …. अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी जीरोमाइल के पास में बेलगाम एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार शख्स जख्मी हो गया
कांटी SHO कुंदन कुमार ने 295 कार्टून विदेशी शराब किया बरामद
कांटी थाना क्षेत्र के बझीला व शहबाजपुर के समीप में छापेमारी कर कांटी SHO ने ट्रक पर इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ लदे 295 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है एवं ट्रक को जब्त किया है …. शराब हरियाणा प्रदेश निर्मित बताया गया है