मुजफ्फरपुर : ऑनलाइन लोन लेने वाले सावधान – आप की बन रही अश्लील तस्वीर ‘होंगे ब्लैकमेल

pmbnewsweb
4 Min Read
बिहार आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा समय समय पर लगातार आम नागरिकों को सावधान किया जा रहा है कि ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें  …  वहीं आम लोग लुभावने आकर्षक स्कीम के शिकार हो कर ऑनलाइन कर्ज वैसे तथाकथित संस्थान से ले रहे हैं जो पूरी तरह से आर्थिक शोषण के साथ आप के खाते से रुपया उड़ाने के लिए ही बनाए गए हैं
कैसे दिया लोन  
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है   … एक युवक की अश्लील तस्वीर भेज कर अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है  … हद तो ये है लोन देने से पूर्व जो तस्वीरें ली गयी थी उसके बाद ऑनलाइन KYC के नाम पर वीडियो कॉल आता है और फिर बात चीत के दौरान ATM डिटेल और PAN डिटेल लिया जाता है और फिर बैंक खाता का डिटेल  …इस दौरान वीडियो कॉलिंग जारी रहा  .. वीडियो कॉलिंग समाप्त होने के बाद तय लोन राशि युक्त युवक के खाते में आ भी जाता है  … लोन का रीपेमेंट भी होने लगता है  … सब कुछ ठीकठाक चल रह था इसी दौरान कुछ माह के बाद लोन का क़िस्त देने में किसी वजह से युवक असमर्थ हो गया  … लोन के क़िस्त के लिए कॉल आते रहे लेकिन समय ज्यादा होने के बाद शुरू हुआ खेल
लोन के बाद ब्लैकमेल अश्लील तस्वीर के सहारे 
कर्ज की रकम का क़िस्त न देने पर कई कॉल के बाद उक्त लोन देने वाली कम्पनी के कर्मी ने कॉल कर बताया की आप को कुछ तस्वीरें गयी है उसका अवलोकन करें  … तस्वीर जो भी आयी थी ऋणी के पास वह सभी अश्लील तस्वीर डिफरेंट तरह के  .. युवक अभी तस्वीर अपने व्हाट्सएप पर देख रहा था फिर कॉल आता है अगर कर्ज की रकम नहीं लौटाया तो इसे वायरल कर दिया जाएगा  … बात इतने पर समाप्त नहीं होती  .. धमकी ये भी दी तय कि दिल्ली और पंजाब से तुमपर वही युवती शारीरिक शोषण का केस दर्ज करवा देगी थाना में  ..  लोक लाज के डर से युवक ने कर्ज चुकता तो कर दिया लेकिन उसके बाद भी उसे ब्लैक मेल करना बंद नहीं हुआ  … तंग आकर युवक ने स्थानीय थाना में सूचना नहीं दिया और ऑनलाइन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराया है
ADG EOU N.H.KHAN IPS
नैयर हसनैन खान ADG EOU ने किया सावधान 
इस मामले में नैयर हसनैन खान ADG आर्थिक अपराध इकाई ने बताया कि Instant loan app फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है  … साइबर अपराधी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को छोटी – छोटी रकम कम ब्याज दर पर आसानी से ऋण लोन देने का झांसा दे कर शिकार बना रहे हैं  …  मुजफ्फरपुर में हुए इस मामले में एडीजी ने कहा की  नयी बात सामने आयी है जिसकी जांच की जाएगी  … नैयर हसनैन खान ADG EOU ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि ऋण प्रदान करने वाले ऐसे एप्लीकेशन या अविश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से ऋण न लें सतर्क रहें सुरक्षित रहें
Share This Article