बिहार में इन दिनों शराब की तस्करी के बढ़ने की सूचना पर एसएसपी जयंत कांत खुद शराब मामले में कार्रवाई में जुटे हुए हैं …. हर सूचना पर खुद मॉनिटरिंग करते हुए छापेमारी करवा रहे है … दूसरे राज्य से मुजफ्फरपुर में एक शराब के खेप आने की सूचना पर एसएसपी ने कांटी थाना के एसएचओ कुंदन कुमार को निर्देशित किया …. एसएचओ ने थाना से तीन टीम को बताए इलाके में अलग अलग पॉइंट पर कार्रवाई के लिए लगाया और एक टीम का नेतृत्व खुद करने लगे …

इसी बीच एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया … ट्रक में जांच किया गया तो कार्टून गत्ता के अंदर छुपा कर रखा गया 546 कार्टन शराब बरामद किया गया …. ट्रक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया … गिरफ्तार तस्करों ने कई खुलासा किया है .. इसमें कई शराब कारोबारी का नाम सामने आया है …. वहीँ मुजफ्फरपुर सहित और भी कई जगहों के शराब कारोबारी के नाम सामने आया है … अमरजीत पेट्रोल पंप और साहब ढावा के बीच कार्रवाई की गयी है