मुजफ्फरपुर में एक युवक की मौत के बाद दो गाँव में तनाव की स्थिति बनी … आरोप है की प्रेम प्रसंग में युवती के परिजनों ने युवक का किया पिटाई और फिर हुई मौत … मौत के कारणों की तफ्तीश के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है पुलिस ….
कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुरसाह गाँव के एक युवक को इश्क लड़ाना उस वक़्त महंगा पर गया जब युवती के परिजन को मोहब्बत के चढ़े परवान की जानकारी मिली … युवती के परिजनों ने फिर वह किया …. जो युवक सपने में भी नहीं सोचा था …. बताया जाता है कि रामपुर साह निवासी मनीष कुमार के 22 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार कांटी थाना क्षेत्र के ही एक गाँव के युवती से प्यार हो गया … दोनों तरफ से इश्क के चढ़े पारा को युवती के परिजनों ने लुढ़का दिया ….
युवती के परिजनों को दोनों का प्यार काफी नागवार गुजर रहा था … इसी दौरान युवक को युवती के घर पहुँचने पर लड़की के परिजनों ने जम कर मारपीट किया … मारपीट भी इस कदर की गयी घायल युवक पहुँच गया अस्पताल …… इलाज के दौरान निजी अस्पताल में प्रेमी युवक की मौत हो गई …. मामले की जानकारी के बाद कांटी थाना पुलिस टीम तफ्तीश के लिए घटनास्थल पर पहुंची ….
फिलहाल दो गाँव के बीच तनाव की स्थिति बरक़रार है …. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि मामले में जो आवेदन आएगा उस पर कार्रवाई होगी ….. पुलिस तफ्तीश के बाद आगे की कार्रवाई भी होगी और जिस पर भी परिजन आरोप लगाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी तय है …