मुजफ्फरपुर आपसी विवाद में Homicide – कांटी थाना एसएचओ तफ्तीश में जुटे

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर में अहले सुबह Homicide की घटना के बाद ग्रामीण सड़क जाम कर करने लगे प्रदर्शन  … कांटी एसएचओ कुंदन कुमार ग्रामीणों को समझाने में जुटे  .. घटना कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में हुई  … कुछ लोग एक बगीचा में बैठे  … इसी दौरान आपस में विवाद के बाद हुई मारपीट   ……..मारपीट में एक 35 वर्षीय युवक पर वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गयी


कांटी पुलिस मौके वारदात पर पहुँच कर तफ्तीश में जुटी हुई है   ……वहीं घटना स्थल पर हत्या के बाद राजनीति हो गयी  …. लाजमी है पंचायत चुनाव को देखते हुए स्थानीय नेताओं के दो गुट होने से सड़क जाम कर, हर कोई पीड़ित परिवार का शुभचिंतक बनने में जुटा है   … इधर एसएचओ ने बताया परिजन के बयान का इंतजार है   …..परिजन जो बताएंगे उस पर कार्रवाई होगी   ..

Share This Article