BREAKING NEWS
मुज़फ़्फ़रपुर में अहले सुबह रफ़्तार के कहर ने दो लोगों कि जान ले ली …. सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत दुर्घटना में हो गयी …. वहीँ एक और एक महिला के घायल हैं …. बताया जा रहा है रंजन झा (35) और उनकी पत्नी पिंकी देवी (30) जो दुर्घटना के शिकार हुए उनकी मौत हो गयी …. वहीं मां इंदु देवी पैर टूटने से जख्मी है जो खतरे से बाहर बताई जा रहीं हैं …….
ये सभी बुधवार की अहले सुबह 3 बजे दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटो से मुज़फ्फरपुर जा रहे थे…… ऑटो के सफर के बीच रफ़्तार के कहर के शिकार हुए बतरौलिया गांव के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से हुई दुर्घटना में पिंकी देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई.वहीं इलाज के लिए ले जाने के क्रम में करजा में रंजन झा की भी मौत हो गई….. दिल्ली तक जाने का सफर मौत के सफर में बदल गया … परिजनों में कोहराम मचा हुआ है …