अक्सर बारात गए बारातियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होती रहती है … मुजफ्फरपुर में बारातियों के अतिउत्साह ने लिया तीन जान … सरैया थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक बारात से लौट रहे रफ़्तार के साथ चल रही कार पानी में जा पलटी … कार में कई लोग सवार थे … कुछ लोग तो दुर्घटना के बाद कार और पानी से निकल अपनी जान बचाने में कामयाब रहे लेकिन तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई .
https://youtu.be/mg8Q_FiJKVI
घटना के बारे में बताया जा रहा है प्रीतम कुमार, निक्की कुमार, राजन कुमार, शियाराम कुमार, रमन कुमार, ये सभी लोग सरैया थाना क्षेत्र में मुगौली माधोपुर से बारात में आए थे …. बारात से लौटने के दौरान महमदपुर नया टोला एसएच 86 पर दूसरे दिशा से एक अज्ञात ट्रक रफ़्तार में आ रहा था …
जिससे बचने के लिए कार अनियंत्रित हो कर बाया नदी में पलट गयी …. इस घटना में प्रीतम, राजन, और निक्की का घटनास्थल पर मौत हो गया …. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया हुई …