मुजफ्फरपुर अंडरवर्ल्ड का बदला समीकरण – दुश्मन हुए दोस्त तो दोस्त से दोस्त ने राह किया अलग 

pmbnewsweb
4 Min Read
मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के सिवान, बेगूसराय मोकामा, चम्पारण से ले कर झारखंड बंगाल यूपी दिल्ली  तक के माफिया, गुंडा और अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों का तार जुड़ा है   … यहाँ से नेपाल और अन्य देश से भी जुड़े हैं लोग  … इस बीच बड़ी खबर एक ये आ रही है   … हाल के दिनों में अंडरवर्ल्ड में बड़ा बदलाव हुआ है   … इस बदलाव पर जिला ख़ुफ़िया विभाग की भी नजर है वहीं पुलिस महकमे के वरीय अधिकारी की भी नजर बनी हुई है  … 90 के दशक के बाद एक बार फिर बाहुबलियों की एंट्री राजद में होने से और दूसरे दल कुछ नेताओं के समर्थन में उतरे बड़े बड़े बाहुबली और दबंग का सहयोग ने ये साबित कर दिया है की आने वाले दिनों में एक बड़ा समीकरण सामने आएगा   …
बाहुबलियों की बात की जाए तो एक बाहुबली जो पॉलिटिक्स के साथ कई व्यवसाय से जुड़ गए  … उनकी बात की जाए तो विरासत में मिले अंडरवर्ल्ड के कुर्सी को संभालते हुए राजनीति के क्षेत्र में एक सितारा बन गए   … बदलते समय में कुर्सी भले नहीं मिली लेकिन अपराध से दूर कारोबार में जुटे हुए हैं  … वहीं उत्तर बिहार के एक बड़े डॉन मुजफ्फरपुर निवासी भी अपराध से दूसर जमीन कारोबार और कई फैक्टरी लगा कर जीवन को बदल लिया   … एक जोड़ी कॉर्पोरटे रही जिसमे से एक ने अलग रास्ता चल मुख्य धारा से जुड़ने के लिए AK 47 को छोड़ खादी धारण कर लिए  … सूचना है खादी धारण कर बड़े कुर्सी की चाहत में आगे जन सेवा में लगे रहेंगे   ..
एक बाहुबली और दूसरे उभरते हुए युवा बाहुबली के बीच आपसी तालमेल होने के बाद समीकरण बदला है   …  मजेदार बात ये है कि दूसरे प्रदेश में हुए एक हत्या के बाद दो दबंग बाहुबली जो आमने – सामने थे वह भी अब करीब हो गए है   .. खबर है एक मातम के माहौल में दोनों के बीच एकरारनामा हुआ जो कभी दोस्त थे फिर दुश्मन अब फिर एक बार दोस्ती  के हाथ बढ़ गए है   … वहीं एक कारोबारी जो हाल के कुछ वर्ष पूर्व जमीन कारोबार के सफर से दबंग के श्रेणी में आए थे वह भी कारोबार अपना लखनऊ और देहरादून पर विशेष फोकस किए हुए है  … अव्वल दर्जे के भाई के रूप में मिले उनके एक सहयोगी ने भी दूसरे प्रदेश का रुख कर लिया है   ..
खबर ये भी है खादी धारण कर लिए बाहुबली अपने सहयोगी को भी हिदायत दे दिया है कि किसी भी प्रकार से आईपीसी के चक्कर में न जाएं  … साफ़ सुथरी जिंदगी जीते रहे  … वही कई दबंग बाहुबली में एक नया समीकरण बना है कि सभी अपना कारोबार अलग अलग क्षेत्र में करें कोई एक दूसरे के कारोबार में दखलंदाजी  नहीं करेगा   … यह कारोबार ठेकेदारी का है और जमीन कारोबार का   … बदलते समीकरण के बीच पश्चिमी क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधी हो या जिला में शराब कारोबार करने वाले कारोबारी इनके बीच कोई समझौता तो नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों की माने तो कई बड़े शराब कारोबारी आपस में एक डील कर इलाके का बटवारा कर लिया है   ….
इस पूरे प्रकरण पर ख़ुफ़िया विभाग और जिला पुलिस के वरीय अधिकारी की नजर लगातार बनी हुई है    …
UW सूत्रों पर आधारित
Share This Article