गजब का खेल पर अजब अजब करामात हो रहे हैं .. मंत्री जी तक भी बातें पहुँचती है लेकिन मंत्री जी के इर्दगिर्द के लोगों द्वारा भ्रमित कर कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाता है … मंत्री के भावुकता का फायदा इर्द गिर्द वाले तो उठा ही रहे हैं हालत ये है मंत्री जी जिस संत्री को इलाके में प्रभार दिए हैं वह तो मौनी बाबा बन सब खेल देखते हैं या फिर कहें तो मौन समर्थन देते रहते हैं …… लाजमी है मौनी बाबा को भी चुंगी में से कुछ तो नसीब होता ही होगा .. मौनी बाबा की झोली भर रही है और मंत्री जी के साख पर धब्बा लग रहा है

बोली की गोली में आज फिर एक व्यंग ले कर आए हैं .. ठीक है जरा पढ़े लीजिए का हाल बा मौनी बाबा के क्षेत्र में …. ठुमका बाला क्षेत्र से पिट्टू बैग में से आधा से ज्यादा चिड़िया ले भागी थी याद है न … बड़का टमटम छोड़े ला जो खेल हुआ राजवाड़ा के दूसर ः तीसर भवन में याद है न … अब लीं नया खेला भइल … मंत्री जी के खुश करे ला टीम भेड़वा के पकड़ लिया गया … इसके साथ तीन और बकरा पकड़ा गया …. बकरा में तीन दर्जा था तो बड़का बकरा के बड़ तरीका से और मझौला और छोटा के उसके औकात के हिसाब से उसके स्वामी को सौंप दिया गया उसके बदले वसूल हुई बड़ी चुंगी … तीन भेरवा के काल कोठरी के रास्ता दिखा दिया गया … काल कोठरी जो गए उनकी झोली में आधी हो गयी .. बाकी मंत्री के खुश करने में कामयाब हो गए और राजा के खाता में आधी आधी में कौन समझते नहीं हैं का हुआ