‘बड़ी खबर’ SKMCH कैम्पस में गोलीबारी – फायरिंग में कोई हताहत नहीं

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर SKMCH कैम्पस में मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर इलाके में चली गोली  …. बताया जाता है किसी मरीज को भर्ती करने कोई आया था और इसी दौरान तैनात गार्ड से कहासुनी हो गयी  … कहासुनी के बाद मामला धक्का मुक्की तक पहुंची और फिर दूसरा गार्ड आता है फिर शुरू हुई फायरिंग  .. हाला की फायरिंग कितने राउंड हुई किसके तरफ से हुई इसकी जानकारी कोई देने को तैयार नहीं है   …. राहत की बात ये रही फायरिंग के दौरान अति व्यस्त रहने वाला अस्पताल कैम्पस में कोई घायल नहीं हुआ


SKMCH में इन दिनों बाहर के दलालों का अड्डा बना हुआ है  …. CCTV और दर्जनों गार्ड होने के बावजूद दलालों का एक सिंडिकेट हावी है अस्पताल प्रशासन पर   …. प्रशासनिक तौर पर इन दलालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से हर दिन कोई न कोई मामला सामने आता रहता है   … अब हालात गोलीबारी तक आ पहुंची   …

Share This Article