बड़ी खबर ‘मुजफ्फरपुर बैंक लूटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग – बाल बल बचे एसएसपी सहित अन्य पुलिस कर्मी – जवाबी कार्रवाई में 4 लूटेरे घायल

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने पहुंचे लूटेरों ने किया पुलिस टीम पर फायरिंग  … फायरिंग के दौरान एसएसपी जयंत कांत सहित अन्य पुलिस वाले बाल बाल बचे   … पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग शुरू किया जिस में चार लुटेरों को गोली लगने की सूचना आ रही है  …. घटना के समय एसएसपी और स्थानीय थाना के एसएचओ और डीएसपी पूर्वी थे इलाके में  …. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने अपराधी पहुंचे है  … जिला से खुद एसएसपी जयंत कांत इलाके में थे इसी बीच बैंक लुटेरों से सामना हो गया   …राहत की बात ये रहे एसएसपी सहित अन्य  पुलिस वाले सुरक्षित है  … गोली से घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है

बैंक ऑफ़ बरोदा लूटने पहुंचे थे अपराधी  .. मोतीपुर थाना क्षेत्र  पंचरुखी में अपराधी देने पहुंचे थे घटना को अंजाम

Share This Article