मुज़फ़्फ़रपुर में कुदरत के कहर ने तीन बच्चियों को चपेट में लिया …. मौके वारदात पर दो बच्चियों की मौत हो गयी, वहीँ एक गंभीर स्थिति में अस्पताल भेजी गयी … मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरहद में वज्रपात के चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत गाँव में ही हो गयी वहीँ एक बच्ची को गंभीर स्थति में SKMCH भेजा गया …