“बोली की गोली” TRP और हिट बढ़ाना है तो पुलिस को बना दो जल्लाद

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर में एक वीडियो तीन दिनों से खूब वायरल हो रहा है  … वायरल वीडियो सिर्फ सोशल साइट तक ही सिमित नहीं है  … गोदी मीडिया से ले कर सोशल साइट पर खबर का रूप ले लिया वायरल वीडियो  …तस्वीर के दूसरे कड़ी के तफ्तीश के बगैर TRP और हिट के चक्कर में वायरल हो गया खबरों में भी वीडियो   … 
साहेबगंज थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया  … घटना तीन दिन पूर्व की है  … शराब कारोबारी फरार हो गया, घर में रखे शराब को सेफ्टी टैंक में बहा दिया गया  … मौके वारदात से कई गैलन पुलिस को हाथ लगे  .. कारोबारी के घर के अन्य पुरुष सदस्य ने मिल कर महिलाओं के साथ पुलिस को निशाना बनाया   … आस पास के लोग बताते हैं कि पूर्व में भी आरोपी जेल शराब मामले में गया था   … शराब की वजह से आस पास के लोग भी परेशान रहते हैं  … पुलिस पर हमला का वीडियो को काट छाट कर वायरल किया गया    … हालांकि पूरे वीडियो में कहीं पुलिस की आवाज नहीं है जो लोग शराब बिक्री करते हैं उन्ही की आवाज के साथ वीडियो बना हुआ है   .
होता है ये कि जब इस तरह का वीडियो वायरल होता है तो जो अपराधी या शराब कारोबारी होते हैं वह अपने समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए इल्जाम पुलिस की ऊपर दे कर खुद को निर्दोष साबित करने के लिए साजिशन वीडियो बना कर पूर्व के घटनाक्रम के वीडियो को काट कर आगे का वीडियो वायरल कर देते है   … इसमें बदलते दौर में कुछ तथाकथित मोबाइल से इन्हे सहमति के साथ निजी लाभ के साथ वायरल करने में मदद की जाती है   ….इस तस्वीर में बातें ये सामने आयी है  …. ऐसा नहीं है पुलिस की दबंगई नहीं होती  . … हाल में मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ दरोगा जी का  … वहीं एक ऐसे भी है जो पकड़ते तो हैं शराब टीम के साथ लेकिन कई कारोबारी से मधुर सम्बन्ध के लिए चर्चित है   …
Share This Article