“बोली की गोली” जानिए क्या है ? कुत्ते का बड़ा साहब प्रकरण में कनेक्शन – 09X18 अंक ज्योतिष हावी

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार में एक हाई प्रोफाइल रेड के बाद कई खुलासे सामने आ रहे हैं  … बिहार SVU के द्वारा पूर्णिया में किए गए कार्रवाई के बाद न सिर्फ जिला के बड़ा साहब यानी एसपी उनके रीडर और अन्य कर्मी भी जांच के घेरे में ही नहीं आए उनपर भी कार्रवाई हुई  .. SVU टीम छापेमारी कर रही थी तो दो बातें काफी चर्चित होने लगा  … एक ये कि 2009 बैच के कोतवाल के घर पर 9 लाख से ऊपर की बरामदगी  … डिजिट पर आएं तो बैच का आखिरी अंक 9 और रुपया घर में रखने का शौक रखे कोतवाल के ठिकाने से बरामद लाखों रुपया का पहला अंक 9   … मूलांक और अंक ज्योतिष को समझने वाले इसकी चर्चा करने लगे  … बात पूर्णिया की करें तो 2009 बैच के पास से 9 लाख तो कुछ और जिले ऐसे है नौ दुनि 18 यानि 18 बैच के लोग करोड़ की जमीन तलाश रहे हैं खरीदने के लिए
कुत्ते की किस्मत
बड़ा साहब यानी पूर्णिया एसपी दया शंकर के करीब के पुलिस कर्मी जो हैं उन्हों ने एक कुत्ता पाल रखा है  … बड़ा साहब के करीबी हैं तो लाजमी है धनकुबेर तो होंगे हीं  … इनके कुत्ता का भी क्या कहना  .. कुत्ता को प्रति दिन दो लीटर दूध और भोजन तो अलग से साथ ही दो किलों दही खिलाया जाता था  … दही और दूध की मात्रा प्रति दिन दो दो किलों का चर्चा बड़े जोड़ से होते रहा  .. खबर ये भी है दूध हो या दही दोनों ब्रांडेड  … धन जब नाजायज आता है तो कुत्ते पर भी मेहरबान हो जाते हैं लोग
Share This Article