“बोली की गोली” कोरोना वायरस से भी खतरनाक वायरस ‘बेवजह की राजनीति’

pmbnewsweb
2 Min Read
“बोली की गोली” में ले कर आए है बिहार में चल रहे खेला पर एक खास मुद्दा 
राज चलाने सम्बन्धी नीति ही राजनीति है लिहाज़ा स्पष्ट है कि राज करने या चलाने जैसी अति संवेदनशील एवं गम्भीर जिम्मेदारी को अंजाम देने के लिए इस पेशे में शामिल व्यक्ति को अत्याधिक योग्य, दक्ष, ईमानदार तथा कुशल नेतृत्व प्रदान करने वालों को जनता चुनती है  … बदलते वक़्त के साथ आज समाज में मौत पर राजनीति, हत्या पर राजनीति, अपहरण पर राजनीति हद तो तब हो जाती है किसी भी अपराध की घटना के बाद चल रहे राजनीति के बीच पुलिस की कार्रवाई में बाधा तक पहुँचाया जाता है  …
 
स्वतन्त्र भारत दुनिया के अन्य विकासशील देशों की तुलना में तेजी से आगे बढ़ता हुआ विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होने की तैयारी कर रहा है  … ऐसे समय में देश में कोरोना महामारी झेलते जनता को ऐसे नेताओं से कब बूस्टर डोज मिलेगा   … जिससे समाज में बेवजह हो रही राजनीति रूपी वायरस से छुटकारा मिलेगा  …  जातीय स्तर पर हो रही राजनीति के साथ बेवजह मुद्दा बना कर ख़बरों के बीच राजनीति पर लगाम कब लगेगा यह सोच में जनता दोहरी महामारी के बीच सिमट कर रह गयी है   .. 
Share This Article