दरभंगा में 2019 में संजय कुमार लोहिया के पत्नी प्रेमा लोहिया के सर पर पिस्टल रख लूट पाट करते हुए घर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी जयनाथ पासवान घटना के बाद से फरार चल रहा था .. अहले सुबह लगभग 7:30 बजे 10 जुलाई 2019 को कारित की गई अपराधियों द्वारा घटना में कुल 6 अपराधकर्मी थे … इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी घर वाले को घर में बंद कर फरार हो गए थे .. घटना के बाद अभियुक्त जयनाथ पासवान लगातार फरार रहते हुए वैशाली और मुजफ्फरपुर में अपना सेंटर बनाता रहा

बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा दरभंगा जिला का कुख्यात वांछित अपराधी जयनाथ पासवान, पिता महेश पासवान, रामपुर डुमरी पोस्ट कैराटिया बुजुर्ग, थाना महुआ जिला वैशाली को हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कोन्हारा घाट रोड से छापामारी कर किया गया गिरफ्तार …
लहेरियासराय (दरभंगा) थाना कांड सं0 263/19 दिनांक 10.07.19 धारा 395/397 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट में आगे की कार्रवाई की जा रही है ..