उत्तर बिहार का चर्चित बैंक लूट कांड का हो गया आधिकारिक खुलासा … हाजीपुर में हुए HDFC बैंक लूट कांड मामले में बड़ी उपलब्धि बिहार STF की रही वहीँ अन्य जिला की पुलिस भी अपने अपने स्तर से छापेमारी में लगी रही … इस लूट कांड के बाद ही बिहार STF को अपने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिल गयी थी घटना का केंद्र बिंदु सकरा थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर है ….
लूट के घटना के बाद बिहार STF और पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में घटना में प्रयुक्त पिस्टल दो, 13 जिन्दा गोली,*93 लाख, 19 हजार 500 रुपया बरामद किया वहीं इसमें HDFC लूट का 88 लाख, 67 हजार 500 कि बरामदगी हुई और समस्तीपुर के एक बैंक लूट कांड का 4 लाख 52 हजार 500 रुपया बरामद किया गया … बरामदगी के साथ तीन बैंक मामले में खुलासा हुआ … HDFC लूट वैशाली, समस्तीपुर केनरा बैंक लूट, समस्तीपुर एसबीआई लूट,इसके साथ इस गिरोह के द्वारा दो बैंक पर और धावा बोला गया था जिसमे एक बैंक बंद हो चूका था तो दूसरा मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में PNB में लूट का प्रयास हूटर बजने से हुए थे लूटेरे फरार …
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है … अरमान पर सकरा थाना में कांड संख्या 61/21 दर्ज है …ओम प्रकाश के खिलाफ 86/21 सकरा थाना में दर्ज है … इस खुलासे हाल में दर्ज FIR की संख्या अपराधी के खिलाफ 06 हो गयी … समस्तीपुर में तीन मामले दर्ज हुए है .. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 191/21, 273 /21, वहीँ ताजपुर थाना में कांड संख्या 194/21 दर्ज हुआ … मुजफ्फरपुर में मनियारी थाना कांड संख्या 161/21 दर्ज किया गया हुआ है और वैशाली जिला में नगर थाना कांड संख्या 458/21 और भगवानपुर थाना कांड संख्या 134/21 दर्ज हुआ ….
रुपयों के बरामदगी पर नजर दें किसके ठिकाने से कितनी रकम की बरामदगी हुई … …….
अजमेरी खातून,केशोपुर सकरा थाना के ठिकाने से 4 लाख बरामद, मोहम्मद खुर्शीद और मोहम्मद शौकत के पास से एक लाख रुपया बरामद,भगवानपुर थाना वैशाली क्षेत्र से, मोहम्मद अरमान ( लूट का किंग पिन) के पास से 25 लाख 67 हजार 500 बरामद, ओम प्रकाश पिता जगन्नाथ सिंह सहदुल्लहपुर सकरा थाना क्षेत्र के ठिकाने से 17 लाख 72 हजार रुपया बरामद किया गया, अरमान के बताए स्थान पर रेड करने पर मोहम्मद आलिम बरियारपुर बहादुरपुर थाना सकरा महुआ थाना क्षेत्र के मोहम्मद अरमान के मामा के ठिकाने से 2 लाख रुपया बरामद किया गया .. सकरा थाना क्षेत्र के अपराधी इन्द्रसेन कुमार उर्फ़ बुल्ला के माँ के निशानदेही पर 27 लाख बरामद किया गया .. प्रभात कुमार उर्फ़ गोलू पिता पप्पू सिंह केशोपुर सिमरी थाना सकरा के घर से 17 लाख 80 हजार की बरामदगी हुई ..
1 करोड़ 19 लाख 60 हजार 777 का HDFC बैंक से लूट होने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय तक हिल गया था … अपराधियों की चुनौती बड़ी थी लेकिन कई जिलों के पुलिस के साथ बिहार STF द्वारा तत्परता जो दिखी वह कई बैंक लूट कांड कर चुके अपराधी के खिलाफ STF का सक्रियता भाड़ी पर गया
घटना के बाद से ही तिरहुत जोन के आईजी गणेश कुमार खुद मामले में अपनी नजर बनाए हुए थे … आईजी के पास पहुंच रही हर सूचना पर त्वरित तरीके से एसपी तक दे कर कार्रवाई की मॉनिटरिंग करते रहे … वहीँ बिहार STF की टीम ने लगातार इस मामले में अपने तफ्तीश को जारी रखा और हर कार्रवाई समय पर होता रहे और नगद राशि लूट का जल्द बरामद हो उसे प्राथमिकता के साथ लिया …. एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है …