बिहार SC/ST कल्याण विभाग से मिलने वाली आर्थिक सहायता में चल रहा घुस – निगरानी विभाग ने संजय यादव को किया गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार में भ्रष्टाचार ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है  … निगरानी विभाग के द्वारा गठित धावा दल ने पूर्णिया में सत्यापन के बाद जब कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया तो घुस की रकम 15 हजार रुपया लेते रंगे हाथ SC/ST कल्याण विभाग के बड़ा बाबू संजय कुमार यादव को गिरफ्तार हो गए   …  कागजी कार्रवाई आगे जारी है 
क्या है मामला 
एक शख्स के बहन के साथ 30 जुलाई 2020 को कुछ मनचले युवकों द्वारा चीरहरण कर हत्या कर दी गयी थी   . हत्या के बाद सरसी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था  … एफआईआर के बाद पुलिसिया कार्रवाई के बीच मृतिका के परिजन को ये जानकारी थाना से प्राप्त हुई कि SC/ST कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक सहायता करीब आठ लाख 25 हजार और प्रति माह 5850 रुपये पेंशन के रूप ने जाएगी   … 25 मार्च 2021 को चार लाख 10 हजार 500 रुपये बैंक खाते में आ गए  … पेंशन राशि अनियमित आने के बाद जब परिजन SC/ST कल्याण विभाग के बड़ा बाबू संजय कुमार यादव से मिले तो बकाया पेंशन राशि 56 हजार बैंक खाता में ट्रांसफर के लिए 50% घुस के रूप में मांग किया गया  … इस  मामले में मृतिका के परिजन ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना को  शिकायत दर्ज कराया था जिस पर हुई कार्रवाई
निगरानी धावा दल की टीम की कार्रवाई में सदस्य 
अरुण पासवान, डीएसपी धावा दल प्रभारी के नेतृत्व में हुई ट्रैप की कार्रवाई   … इस मामले में निगरानी थाना में दर्ज मामले के अनुसंधानकर्ता भी अरुण पासवान हैं  … वही टीम में डीएसपी खुर्शीद आलम, सत्येंद्र राम इंस्पेक्टर, मिथिलेश कुमार जायसवाल इंस्पेक्टर, धर्मवीर सिंह, गणेश कुमार, अविनाश कुमार झा सभी एसआई, सहित अन्य लोग टीम में शामिल थे  ..
Share This Article