बिहार EOU की बड़ी कार्रवाई – जज बन DGP को SSP की पैरवी करने वाला गिरफ्तार

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार में एक से एक ठग आते रहते हैं सामने  .. बात नटवरलाल की करें तो अक्सर इस नाम की उपाधि ऐसे ठग लेते रहते हैं  … बिहार के एक आईपीएस के खिलाफ शराब का मामला सामने आया था हालांकि जांच में दोषमुक्त हो गए थे एसएसपी  … इस मामले को ले कर एक शख्स अक्सर जज बन बिहार के डीजीपी को कॉल कर न सिर्फ पैरवी करता था न्यायिक अधिकारी बन दबाव बनाता रहता था  … इस मामले में PHQ ने संज्ञान में लेते हुए बिहार आर्थिक अपराध इकाई को जांच का जिम्मा सौंपा  … EOU की टीम और तकनीकी सेल ने जब तफ्तीश शुरू किया तो तथाकथित जज बेनकाब हो गया
EOU टीम ने किया ठग को गिरफ्तार 
अभिषेक अग्रवाल नामक ये शख्स अब EOU के हिरासत में हैं  … अभिषेक अग्रवाल अपना ठगी का रैकेट अकेला नहीं चलता था  .. इसके साथ और भी कई लोग  शामिल हैं  … हमारे सूत्रों के माध्यम से जो पुख्ता जानकारी सामने आ रही है उसमे ये बातें सामने आयी है की अभिषेक के साथ कई लोग शामिल हैं  .. फ़ोन करने से पूर्व कोई फोन ड्यूटी बन भी कॉल करता था  .. इस जालसाज के साथ तीन अन्य साथी गिरफ्तार किए गए हैं  … सम्भव है आगे भी और गिरफ़्तारी हो सकती है  .
कई आईपीएस को लगा चूका है चुना 
अभिषेक और उसके तीन साथियों के पास से दर्जनों सेल फ़ोन के साथ अलग अलग मोबाइल सीम बरामद किया गया है  ..शातिर ठग गिरोह कभी किसी जांच एजेंसी के राडार पर न आ जाए इसके लिए अलग अलग IMEI में अलग अलग सीम का करता था प्रयोग  .. इस प्रयोग के लिए सिम का नंबर गूगल में पहले ऐसे सेव करता था जिससे आईडी कॉलर में वह पद रहे जिस पद के धौंस के साथ कॉल करता था  … अभिषेक अग्रवाल इससे पूर्व भी एक मंत्री का पर्सनल सेक्रेटरी बन अधिकारियों को कॉल करता था जिस आरोप में तिहाड़ जेल की हवा खा चुका है   … विश्वस्त सूत्रों की माने तो पूछ ताछ के दौरान बिहार के कुछ आईपीएस एसपी ऐसे अधिकारी को ब्लैकमेल कर पूर्व में भी बड़ी रकम की ठगी कर चूका है ऐसी जानकारी भी गिरफ्तार ठग अभिषेक अग्रवाल ने दिया है   …इस मामले में कई आईपीएस और पुलिस पदाधिकारी का सीधा सम्पर्क अभिषेक से था ऐसा भी जांच के दौरान सामने आ ही जाएगा  … ठग की गिरफ़्तारी के बाद उसे पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया है  .. जिस आईपीएस अफसर  के लिए कॉल डीजीपी को करता था उस आईपीएस के खिलाफ भी जांच जारी है  …
Share This Article