बिहार से अपराधी दूसरे प्रदेशों में बड़ी लूट की घटना को देते हैं अंजाम
छपरा एसपी को मिली बड़ी कामयाबी,50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया
ये अपराधी न सिर्फ बिहार उड़ीसा ,महाराष्ट्र झारखण्ड और अन्य प्रदेशों में बैंक लूट, पेट्रौल पम्प लूट के साथ सुपारी हत्या ऐसे वारदात को अंजाम दिया करता था
https://youtu.be/G9xNTw8CacU
एसपी छपरा संतोष कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय के रिकॉमेडेशन पर बिहार सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था …. इनामी राजेश सिंह सिंह के साथ नागमणि सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, हर्षित मिश्रा को भी गिरफ्तार किया गया …. छपरा के एकमा में हुए हत्या मामले बाइक बरामद किया गया …. उड़ीसा से जिस बैंक में 87 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था उसमे से कुछ कैश बरामद किया गया, छपरा में करीब दो दर्जन घटना में वांटेड था,
बैंक कर्मी से उड़ीसा में एक मोबाइल भी लूटा था वह भी बरामद किया गया, आगे और पूछ ताछ पुलिस कर रही है …. छपरा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है
ये कुख्यात अपराधी राजेश हर राज्य में अपना गिरोह बना रखा है .. एक राज्य में अपराध कर दूसरे राज्य में सेंटर लेता था और फिर कुछ दिनों बाद वहां भी अपराध कर तीसरे राज्य में चला जाता था … इस तरफ ये गिरोह राज्य बदलते रहता था जिस वजह से पुलिस के सर्विलांस से बचता रहता था … छपरा से 5 हजार का इनाम घोषित था … बिहार पुलिस मुख्यालय ने और बिहार सरकार ने राजेश के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था … झारखंड में लोकेशन मिलने के बाद झारखंड पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया …