बिहार में अनट्रेंड ड्राइवर चला रहे हैं ऑटो .. नाबालिग चला रहे हैं ऑटो …. लेकिन इसको रोकने के लिए न तो किसी जिला के डीटीओ पहल करते हैं न ही जिला की पुलिस …. जिला में वसूली अभियान के तहत ट्रैफिक नजर अंदाज करता है तो डीटीओ कार्यालय में टेबल के निचे से मामला रफा दफा हो जाता है … हद तो ये है कि किसी बड़े दुर्घटना के बाद अधिकारी से पदाधिकारी तक दावे करते हैं लेकिन वह दावा मरने वालों के शवों के पोस्टमार्टम और फिर अंतिम संस्कार के साथ दावा का भी अंत्यष्टि हो जाती है …..
देखें वीडियो …..
https://youtu.be/1h7fu_6oLHI
बिहार के अररिया नगर थाना क्षेत्र के बालू चौक पेट्रोल पंप के पास ऑटो और ट्रक में आमने सामने की टक्कर में ऑटो में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गयी …. एक की इलाज के दौरान मौत हो गई कुल 5 लोगों की इस घटना में मौत हो गई है वही 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं …. जिनका इलाज पूर्णिया में चल रहा है …. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये ….
सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ,एसडीपीओ सहित नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है और फिर शुरू हुआ दावे वादों का जुमानी जमाखर्ची …..
मृतकों में रामपुर कोदरकट्टी के नुनूलाल ऋषि,कमलदाह के सुशीला देवी,पूर्णिया महेन्द्रपुर के मीनाक्षी कुमारी और गौरव कुमार और महावती देवी हैं …. वहीं घायलों में रामपुर कोदरकट्टी की
,सुमन देवी,राजकुमारी,दीपक कुमार ऋषि,फूल कुमारी,कमलदाहा के सुशील ऋषिदेव,रानीगंज रहड़िया के मिथुन ऋषिदेव हैं …. ऑटो पूर्णिया से अररिया की ओर आ रही थी,जबकि ट्रक पूर्णिया की ओर जा रहा था ….